Bharat Express

Electricity Rates: उत्तराखंड में आम जनता को करनी होगी जेब ढीली, बढ़ गए बिजली के दाम, जानें अब कितना ज्यादा करना होगा भुगतान

Industrial Electricity Rate: बिजली वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसमें अलग-अलग वर्गों से बिजली बिल पर सरचार्ज वसूलने के लिए कहा गया.

UP ELECTRICITY

उत्तराखंड में बढ़ेंगे बिजली के दाम (फोटो ट्विटर)

Uttarakhand Electricity: महंगाई के इस दौर में देवभूमि में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumer) को करारा झटका लगने वाला है. यहां उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (Uttarakhand Electricity Regulatory Committee) ने साल 2023-24 के लिए नया बिजली टैरिफ प्लान (Terrif plan) घोषित कर दिया है जिससे जनता को झटका लगने वाला है. एक अप्रैल से यहां बिजली की बढ़ी हुई नयी दरें लागू कर दी जाएगीं.

नयी बिजली दरों में एक-दो नहीं बल्कि, 13.25 फीसदी का इजाफा हुआ है. जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumer) पर पड़ने वाला है.

पहले से कितने ज्यादा देने होंगे पैसे

बिजली वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसमें अलग-अलग वर्गों से बिजली बिल पर सरचार्ज वसूलने के लिए कहा गया. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इसे मंजूर कर लिया है. इस टैरिफ प्लान का सबसे ज्यादा असर बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. घरेलू उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 25 पैसे अधिक देने होंगे. वहीं कॉर्मशियल उपभोक्ताओं (Commercial Consumer) को 30 से 80 पैसे अधिक चुकाने होंगे यानी उन्हें 0.57 फीसदी अधिक चुकाने होंगे.

इसके अलावा उद्योगिक इकाइयों के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं. औद्योगिक क्षेत्र के लिए बिजली की दर में 65 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ में केवल मछली पलकों को राहत दी गई है और उनको कॉमर्शियल स्लैब से हटाकर डोमेस्टिक में रखा गया है.

यहां भी पढ़ें-  West Bengal: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा, हावड़ा में वाहनों में लगाई आग, देंखे वीडियो

रेलवे के लिए 9.68 फीसदी की बढ़ोतरी

प्रदेश में बढ़ी बिजली की नई दरों में उन लोगों को राहत दी गई है, जो उपभोक्ता अपना बिल आने के बाद केवल 10 दिनों के अंदर ही भर देते हैं. इन लोगों पर ये बढ़े हुए दाम लागू नहीं होंगे. नई दरों के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्र में 1.34 प्रतिशत तक बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है. जबकि कमर्शियल बिजली में 0.57 प्रतिशत दाम बढ़ गए हैं. बिजली की नयी दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेलवे के लिए की गई हैं. रेलवे के लिए बिजली की दरें 9.68 फीसदी बढ़ाई गई हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read