Bharat Express

IPL 2023: MS Dhoni बनेंगे इंपैक्ट प्लेयर, ये खिलाड़ी संभालेगा CSK की कमान!

MS Dhoni to come as impact player! सीएसके धोनी को बतौर इंपैक्ट प्लेयर इसलिए भी इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि उनके पास कप्तानी का बेहतरीन विकल्प मौजूद है.

MS Dhoni

Image Credit Source: CSA Twitter

GT vs CSK IPL 2023: 41 साल का ‘शेर’ पिछले कुछ दिनों से मैदान पर वापसी करने के लिए खूब पसीना बहा रहा है. लेकिन अफसोस इस दिग्गज खिलाड़ी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एमएस धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं है और वो इस मैच में प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर सकते हैं. वहीं, खबर ये भी आ रही है की धोनी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं.

माही बनेंगे इंपैक्ट प्लेयर!

रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी चेन्नई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. और वो अबतक पूरी तरह फिट नहीं हैं. लेकिन सीएसके फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होकर भी गुजरात के खिलाफ खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: “अमृतपाल सिंह की जान खतरे में है, उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए”, लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023: MS Dhoni likely to miss CSK's opening fixture against Gujarat  Titans due to injury – Report

बता दें, सीएसके चाहे तो धोनी को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर धोनी का इस्तेमाल कर सकती है. मतलब अगर धोनी की जरूरत पड़े तो ही उन्हें मैच में उतारा जाए. दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की धोनी पूरी तरह फिट नहीं है और अगर वो इस मैच में खेलते हैं तो उन्हें आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है. लांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन कह रहे हैं कि धोनी पूरी तरह फिट हैं.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C & WK), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे.

GT: हार्दिक पंड्या (C), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर

Also Read