राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फोटो सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का घर छिनने के बाद अब वो अपनी मां सोनिया गांधी के घर शिफ्ट हो जाएंगे. दिल्ली में 10 जनपथ स्थित कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का वहां घर हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल के घर का सामान सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ पर शिफ्ट होने लगा है. वहीं, राहुल के कामकाज के लिए नया दफ्तर ढूंढा जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई और फिर बाद में उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था.
लोकसभा की तरफ से जारी किए गए नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने लिखा था कि “मैं इस घर में 2004 से रह रहा हूं, इसलिए इस घर से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं लेकिन आपने जिस संदर्भ में मुझको यह पत्र भेजा है वह तय समय पर मैं कर दूंगा.” राहुल गांधी के इस जवाब के बाद कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके लिए अपना घर देने की बात थी. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का था.
एक महीने में बंगला खाली करने का दिया था नोटिस
2004 में लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद राहुल गांधी को दिल्ली के 12 तुगलक लेन में सरकारी बंगला दिया गया था. वहीं 24 मार्च को अयोग्य घोषित के बाद उनको एक महीने के अंदर यह सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था. राहुल गांधी ने अपने बयान में उन्हें मिले नोटिस के पालन करने की बात कही थी. वहीं नोटिस का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय में उप सचिव मोहित राजन को पत्र लिखते हुए धन्यवाद दिया था.
यह भी पढ़ें- BJP 44th Foundation Day: 2 सीटों से 303 तक… कैसा रहा बीजेपी का राजनीतिक सफर, कैसे हुई थी शुरुआत?
इससे पहले राहुल ने कोर्ट में दी चुनौती
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सूरत कोर्ट द्वारा ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में सुनाई गई दो साल की सजा को अदालत में चुनौती दी थी. जिसके बाद सोमवार को हुई उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कांग्रेस नेता को 13 अप्रैल तक की जमानत दे दी है. इस मामले पर कोर्ट में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.