Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) /Twitter
CSK vs RR, 17th Match: एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पिछले साल के फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल (आरआर) से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने नए आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. आरआर के बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं, खासकर जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन.
राजस्थान ने इस सीजन के तीनों मैचों में 190 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. ऐसे में चेन्नई के लिए इस मैच में जीतना आसान नहीं होने वाला है. वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो इस टीम के पास ट्रेंट बोल्ट है जो इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में हैं. बोल्ट ने इस सीजन में अब तक नई गेंद से दो डबल विकेट मेडेन ओवर फेंके हैं.
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो नए सीजन की निराशाजनक शुरुआत के बाद उन्होंने वापसी की है. CSK गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) से 5 विकेट से हार गया, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पांच बार के IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी की.
ये भी पढ़ें: कब खत्म होगा ये ‘सूर्यग्रहण’…? 6 पारियों में 4 गोल्डन डक… 26 दिन में Suryakumar Yadav की चमक पड़ी फीकी
धोनी vs सैमसन
एमएस धोनी और संजू सैमसन आईपीएल 2023 में सबसे शानदार और कूल कैप्टन में से हैं. दोनों को नेतृत्व करने के दौरान शांत रहना पसंद है. सैमसन को कप्तान के रूप में एक लंबा रास्ता तय करना है. खास बात ये है कि उनमें धोनी के समान ही नेतृत्व शैली दिखाई देती है. आज रात इन दोनों को एक दूसरे के साथ देखना दिलचस्प होगा.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है।.लेकिन पिछले मैच में यहां सीएसके ने 217 रन बनाकर 12 रन से मैच जीता था. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ भी हाई स्कोरिंग पिच देखने को मिल सकती है.
पॉसिबल प्लेइंग-11
RR: संजू सैमसन (C & WK), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ और ट्रेंट बोल्ट.
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पड्डीकल, कुलदीप सेन, केसी करियप्पा, नवदीप सेनी और संदीप शर्मा.
CSK:महेंद्र सिंह धोनी (C & WK), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर और आकाश सिंह.
ड्रीम-11 बनाने के लिए सुझाव
बल्लेबाज- संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल (VC), जॉस बटलर, ऋतुराज गायकवाड़,अजिंक्य रहाणे
विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी (C)
ऑल राउंडर- मोईन अली, जेसन होल्डर
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, रवींद्र जडेजा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.