Bharat Express

Article 370 SC Verdict: सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल-370 मामले में 11 दिसंबर को सुनाएगा फैसला, केंद्र के फैसले का विरोध कर रहे याचिकाकर्ता

सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल-370 मामले में 11 दिसंबर 2023 सोमवार को फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था.

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Supreme Court Of India: जम्मू कश्मीर से संबंधित आर्टिकल—370 मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार, 11 दिसंबर 2023 को फैसला सुनाएगा. आर्टिकल—370 को लेकर कई याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अनेक याचिकाएं दायर की गई थीं. जिन पर ने सुप्रीम कोर्ट की. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है.

गौरतलब हो कि कोर्ट में बहस के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से आर्टिकल—370 को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उसे गैरकानूनी और असंवैधानिक ठहराया गया था. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि आर्टिकल 370 समाप्त करने की अपनाई गई प्रक्रिया असंवैधानिक और गलत है. जबकि भारत सरकार ने प्रक्रिया को संविधान सम्मत बताया था. सरकार ने 5 अगस्त 2019 के दिन आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया था.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे राष्ट्र के लिए जरूरी बताया. आर्टिकल—370 खत्म करके जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. इस फैसले से जम्मू और कश्मीर का प्रशासन सीधे केंद्र के हाथों में आ गया. अब वहां विधानसभा चुनाव होंगे.

अदालत ने 5 सितंबर को पूरी कर ली थी सुनवाई

आर्टिकल-370 मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 5 सितंबर को पूरी कर ली थी. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने 16 दिन तक दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. दोनों पक्षों ने संवैधानिक पहलुओं से लेकर ऐतिहासिक घटनाक्रम पर चर्चा की थी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest