Petrol-Diesel Price Update: प्रतीकात्मक चित्र
Petrol Diesel Today Rate: भारतीय सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार) को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़ोतरी और कमी देखी गई है. हालांकि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड ऑयल में 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में आज 0.76 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में आज 1.10 फीसदी की गिरावट देखी गई है. ये 81.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
नहीं बदले महानगरों में तेल के दाम
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी महानगरों में तेल कीमत पुरानी वाली बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी की बात करें तको मुंबई में एक लीटर कीमत 106.31 रुपये और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है.
चार महानगरों के तेल की दाम
मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.15 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.67 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.73 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.33 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: आज पेट्रोल का रेट: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल का रेट: 92.76 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपये प्रति लीटर
ऐसे जाने अपने शहर में तेल के दाम
बता दें कि अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम चेक करने के लिए आपको केवल एक SMS करना होता है. देश के ज्यादातर सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों को यह सुविधा देती है. इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के तेल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज सकते हैं.