स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो करने अमेठी पहुंचे अमित शाह
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव—2024 के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी के अमेठी पहुंचे. वहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ कई और भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
अमित शाह के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े. लोगों के हाथों में कमल के फूलों वाले भाजपा के झंडे थे. शाह एक उूंचे वाहन पर सवार थे..उस दौरान जहां-जहां से वे गुजरे..वहीं मोदी-मोदी के नारे गूंजे.
#WATCH अमेठी (यूपी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के साथ रोड शो किया। pic.twitter.com/wd6vwXpxTF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
अमेठी से अभी अमित शाह के रोड शो का वीडियो सामने आया है. आप देख सकते हैं कि कभी कांग्रेस का गढ़ रही लोकसभा सीट पर उन्होंने कैसे भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के साथ रोड शो किया.
उन्होंने अपना वीडियो शेयर करते हुए X.com पर लिखा— “फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए अमेठी की सड़कों पर उतरे इस विशाल जनसैलाब को नमन करता हूँ.”
चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित पार्टियों पर हमला बोला. अमित शाह बोले— “अरे ओ इंडी गंठबंधन वालों, एक बात कान खोल कर सुन लो, मोदीजी के रहते कोई भी भारत को नहीं तोड़ सकता.”
दशकों तक राम मंदिर को लटकाने और सरयू नदी को कारसेवकों के खून से लाल करने वाले आज रामभक्तों से वोट माँग रहे हैं। pic.twitter.com/5zLVmxPxP3
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 18, 2024
इसके बाद शाह ने राम मंदिर का भी उल्लेख किया. शाह ने कहा— “दशकों तक राम मंदिर को लटकाने और सरयू नदी को कारसेवकों के खून से लाल करने वाले आज रामभक्तों से वोट माँग रहे हैं.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.