Bharat Express

VIDEO: स्मृति ईरानी के लिए रोड शो करने अमेठी पहुंचे अमित शाह, कमल-ध्वज से घिरे भगवा रथ से ऐसे किया जन-संपर्क

Amit Shah Road show in Amethi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के साथ रोड शो किया. वीडियो में देखिए —

amit shah smriti irani

स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो करने अमेठी पहुंचे अमित शाह

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव—2024 के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी के अमेठी पहुंचे. वहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ कई और भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

अमित शाह के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े. लोगों के हाथों में कमल के फूलों वाले भाजपा के झंडे थे. शाह एक उूंचे वाहन पर सवार थे..उस दौरान जहां-जहां से वे गुजरे..वहीं मोदी-मोदी के नारे गूंजे.

अमेठी से अभी अमित शाह के रोड शो का वीडियो सामने आया है. आप देख सकते हैं कि कभी कांग्रेस का गढ़ रही लोकसभा सीट पर उन्होंने कैसे भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के साथ रोड शो किया.

amit-shah-road-show

उन्होंने अपना वीडियो शेयर करते हुए X.com पर लिखा— “फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए अमेठी की सड़कों पर उतरे इस विशाल जनसैलाब को नमन करता हूँ.”
amit shah smriti irani bjp
चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित पार्टियों पर हमला बोला. अमित शाह बोले— “अरे ओ इंडी गंठबंधन वालों, एक बात कान खोल कर सुन लो, मोदीजी के रहते कोई भी भारत को नहीं तोड़ सकता.”

इसके बाद शाह ने राम मंदिर का भी उल्लेख किया. शाह ने कहा— “दशकों तक राम मंदिर को लटकाने और सरयू नदी को कारसेवकों के खून से लाल करने वाले आज रामभक्तों से वोट माँग रहे हैं.”

यह भी पढ़िए: क्या अंग्रेज अफसर AO Hume नहीं थे कांग्रेस के संस्थापक? प्रियंका गांधी बोलीं— कांग्रेस पार्टी की नींव महात्मा गांधी ने डाली थी, उन्होंने ही हमें उसूल सिखाए

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read