चुनाव

Election 2024: चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट, इनमें 21 स्विंग सीटें..जहां मुकाबला रहेगा खासा चुनौतीपूर्ण; जानिए पिछली बार कैसा था पार्टियों का प्रदर्शन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इस चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मतदान पूरा हो जाएगा. चार चरण के बाद 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश की 379 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी. देश के चुनावी पटल पर मुद्दे तेजी से बदल रहे हैं और मतदाताओं का मूड़ भी उतनी ही तेजी से स्विंग हो रहा है.

चौथे चरण में सबसे कठिन सीटों पर सियासी मुकाबला

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव—2024 का चौथा चरण बेहद निर्णायक है. सोमवार को 9 राज्यों तथा 1 केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें 21 स्विंग सीटें हैं..यानी 2019 में रिजल्ट पांच साल पहले जैसा नहीं रहा था. 2019 में 10 सीटों पर जीत-हार 1 के कम अंतर से हुई थी. इस चरण के बाद 18 राज्यों एवं 4 केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट में से, कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि उन्नाव में भाजपा के मौजूदा सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा की अनु टंडन से है.

2019 में भाजपा ने इन 96 सीटों में से 42 जीती थीं

13 मई को जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां पिछले चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाला राजग गठबंधन आगे रहा था. राजग के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं. 2019 में अकेले भाजपा को 42 सीटें मिली थीं. तब उसके 89 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.

आंध्र की सभी 25 सीटों पर एक ही दिन में वोटिंग

13 मई, सोमवार को ही आंध्र प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीटों पर और सभी 175 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव हैं. यहां वाईएसआरसीपी विधानसभा की सभी 175 और लोकसभा की 25 सीट पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा की अगुवाई वाले राजग गठबंधन में तेदेपा 144 विधानसभा सीट एवं 17 लोकसभा सीट पर, जबकि भाजपा 6 लोकसभा सीट एवं 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. जनसेना 2 लोकसभा सीट और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने 22, जबकि चंद्रबाबू की पार्टी ने तीन लोकसभा सीट जीती थीं.

इस चरण में 70% से ज्यादा वोटिंग हो सकती है?

निवार्चन आयोग का ध्यान अधिकतम मतदान कराने पर है. लोकसभा चुनाव के इस चौथे चरण में आरक्षण, तुष्टिकरण नीति, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दे चुनाव प्रचार में छाए रहे. माना जा रहा है कि इस चरण में पिछले 3 चरणों की तुलना में अधिक मतदान हो सकता है. अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौथे चरण में कुल 17,47,810 मतदाताओं को नामांकित किया गया है, जिनमें 8,75,938 पुरुष, 8,71,808 महिलाएं और 64 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. लगभग 11,682 दिव्यांग व्यक्ति और 100 वर्ष से अधिक आयु के 705 मतदाता हैं.’’

इस बार, श्रीनगर, गांदेरबल, पुलवामा, बडगाम और शोपियां जिलों के कुछ हिस्सों में 2,135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसी प्रकार, 13 मई के दिन मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान के साथ ही राज्य की सभी 29 सीट पर चुनाव संपन्न हो जायेगा.

2024 के चुनाव के पहले 3 चरणों में कम रहा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है. मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है. इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनमें मतदान के समय में कटौती की जाती है.

देश में अगले तीन चरणों का मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा. मतगणना चार जून को होगी.

यह भी पढ़िए: Lok Sabha Election: 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को हुई वोटिंग, 11 करोड़ वोटर; अमित शाह, सिंधिया, दिग्विजय समेत 1300 से ज्यादा उम्मीदवार

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

Chanakya Niti: इन 3 गलतियों की वजह से घर का सुख-चैन हो जाता है नष्ट, भूलकर भी ना करें ये काम

Chanakya Niti for Happy Life: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में प्रत्येक इंसान को कुछ…

2 hours ago

एंबुलेंस को रास्ता न देने पर कार मालिक पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने ढाई लाख का लगाया जुर्माना, DL भी हुआ रद्द

चलाकुडी में 7 नवंबर को एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज…

2 hours ago

शनि देव इन 4 राशियों पर हर वक्त रहते हैं मेहरबान, क्या अपकी राशि है इसमें?

Shani Favourite Zodiac: वैसे तो राशिचक्र की प्रत्येक राशि पर शनि की नजर रहती है,…

2 hours ago

‘ये तो शराबी है’…आखिर क्यों Manoj Bajpayee के बारे में ऐसा सोचते हैं लोग? एक्टर ने खुद से जुड़ी अफवाहों पर बताया अनोखा किस्सा

Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी साइंलेस 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.…

3 hours ago

Delhi: विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में BJP, Kejriwal को टक्कर देने के लिए इन नेताओं पर भाजपा की नजर

केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर…

3 hours ago