मुकेश अंबानी ने की राखी सावंत की मदद (फोटो)
Rakhi Sawant: राखी सावंत इन दिनों काफी परेशानियों से गुजर रही हैं. एक तरफ राखी को शादीशुदा जिंदगी की टेंशन है. वहीं दूसरी ओर राखी की मां बीमार हैं. राखी सावंत की मां पहले कैंसर से पीड़ित थीं. कैंसर के बाद उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ. वो इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनका इलाज चल रहा है. हाल ही में राखी ने मां की बीमारी पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं.
मुकेश अंबानी ने की राखी सावंत की मदद
दरअसल कैंसर के बाद राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं. हाल ही में राखी ने मां की बीमारी का दर्द बयां किया. राखी बताती हैं, ‘मम्मी पहचान नहीं पा रही हैं. मम्मी खा भी नहीं पा रही हैं. मम्मी की आधी बॉडी पैरालाइज हो गई है.’ आगे बात करते हुए वो कहती हैं, ‘मैं अंबानी जी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. अंबानी जी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं. हॉस्पिटल में जो ज्यादा प्राइज है ना उसको कम करके.’ राखी ने ये भी बताया कि उनकी मां को 2 महीने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. राखी का वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी मां के ठीक होने की दुआ कर रहा है.
View this post on Instagram
राखी से शादी की बात आदिल ने कबूली
बता दें कि कभी इंकार, कभी इकरार के बाद आदिल, राखी से अपनी शादी की बात कबूल चुके हैं. आदिल ने दुनिया के सामने आकर ये कबूला कि राखी उनकी हमसफर हैं. हालांकि, आदिल ने ये कबूलनामा सलमान खान की डांट के बाद किया. हाल ही में राखी ने बताया कि उनके पास सलमान खान का फोन आया था. सलमान ने आदिल से कहा कि जो है, उसे साफ करो. अगर शादी की है, तो मानो अगर नहीं की है, तो इंकार करो.
ये भी पढ़ें-Aishwarya Rai की बढ़ी मुश्किलें, नहीं भरा एक साल से बकाया टैक्स, भेजा गया नोटिस
आदिल पर सलमान की डांट का असर हुआ. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर राखी के साथ एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में राखी दुल्हन के रूप में खड़ी दिखाई दीं. फोटो शेयर करते हुए आदिल ने लिखा, ‘फाइनली मैं अनाउंसमेंट कर रहा हूं. राखी मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है. मैं बस कुछ चीजों को मैनेज कर रहा था. इसलिए शांत था. हैप्पी मैरिड लाइफ.’ उम्मीद करते हैं कि राखी जल्द ही इन सारी परेशानियों से बाहर आकर नई जिंदगी की शुरूआत करेंगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.