Bharat Express

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के बर्थडे पर साझा किया अनदेखी तस्वीरें, फैंस बोले अब…

Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत की 37वे बर्थडे के मौके पर अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कीं.

Rhea Chakraborty:

सुशांत सिंह राजपूत,रिया चक्रवर्ती (फोटो)

Rhea Chakraborty:  दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  के बर्थडे पर रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अनदेखी तस्वीरें  पोस्ट की हैं. पहली फोटो में सुशांत सेल्फी लेते हुए देखे जा सकते हैं. सुजैन खान ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, “लव यू रे.. ब्रह्मांड की ताकत आपके साथ है.” जबकि एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ थी तब भी आप अपने प्यार के साथ खड़े रहे..प्यार है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

दूसरे ने कहा, “रिया सबसे मजबूत है.” तीसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की “मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा, वह बहुत ही आकर्षक अभिनेता हैं ” चौथे ने कहा, “मजबूत रहो.”

इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता ने उनके लिए एक नोट लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाई आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें मुझे लगता है कि आप कैलाश में शिव जी के साथ घूम रहे होंगे कभी-कभी आपको नीचे देखना चाहिए  कि कैसे तुमने बहुत जादू किया है. तुमने अपने जैसे सोने के दिल से इतने सारे सुशांत को जन्म दिया.

ये भी पढें-ओपनिंग डे पर धमाल मचाने को तैयार Shahrukh Khan की Pathaan, साउथ की इन तीन बड़ी मूवीज को मिलेगी कड़ी टक्कर

कुछ दिनों पहले कूपर अस्पताल के कर्मचारी ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है. उन्होंने ये भी कहा – “हत्या और आत्महत्या के बीच एक बड़ा अंतर है शव को देखने के बाद तुरंत पता चल जाता है कि यह हत्या है या आत्महत्या सुशांत के गले पर चोट के निशान थे यह मर्डर जैसा लग रहा था आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को इतना घूंसा नहीं मारा जाता जितना सुशांत को लगा था.’

उन्होंने आगे कहा, “सुशांत एक बेहतरीन अभिनेता थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और अगर ऐसा व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है तो हम उसकी लाश को ठीक से संभाल लेंगे हाथ-पांव पर पिटने वाला व्यक्ति फांसी पर कैसे लटक सकता है?”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read