Bharat Express

Dunki Box Office Collection: शाहरुख की डंकी ने की रिकॉर्ड कमाई, संडे को कमा लिए इतने करोड़

Dunki Box Office Collection Day 4: रिलीज के तीसरे दिन शाहरुख खान की डंकी ने फिर से रफ्तार पकड़ी और वीकेंड का फायदा उठाते हुए 28 करोड़ की कमाई कर डाली. अब लोगों की नजर फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन पर है.

शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म डंकी का शाहरुख के फैंस और फिल्म प्रेमियों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आखिरकार अब ये फिल्म दर्शकों के सामने आ गई है. 2023 में शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज हुई है. इनमें फिल्म पठान, जवान और डंकी शामिल हैं. डंकी अभी तक जवान और पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.

डंकी ने फिर से रफ्तार पकड़ी

एंटरटेनमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म डंकी ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन 20.5 करोड़ और तीसरे दिन 26 करोड़ कमाए. कुल मिलाकर फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 75.32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म डंकी ने दुनियाभर में 103 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सभी का ध्यान इस बात पर टिक गया है कि फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सालार के बाद डंकी का जलवा बरकरार

शाहरुख खान की ‘डनकी’ और प्रभास की सालार दोनों बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं. डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म सालार 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कमाई के मामले में सालार ने डंकी को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म डंकी के निर्देशन की कमान राजकुमार हिरानी ने संभाली है. फिल्म डंकी के जरिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ काम किया है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 120 करोड़ के बजट पर तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें- Anushka Sharma Pregnancy: इमरजेंसी कहकर Virat Kohli आए घर वापस, यूजर्स बोले – शायद जूनियर कोहली आ रहे हैं…

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है ये फिल्में

अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म डंकी वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी. डंकी से पहले राजकुमार हिरानी 3 इडियट्स, पीके, संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. रिलीज के पहले दिन फिल्म डंकी 4000 से 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

Also Read