मनीष सिसोदिया
Aam Aadmi Party: अन्ना आंदोलन से निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई. राजनीति में करीब 10 साल पहले आने वाली आप ने बड़ी तेजी के साथ अपने संगठन का विस्तार किया और हाल ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी प्राप्त कर लिया. आम आदमी पार्टी ने शुरुआत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बातें कही हैं, लेकिन अब केजरीवाल की पार्टी विवादों और घोटालों की वजह से सुर्खियों में रहती है.
आप के अभी तक 5 मंत्री अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. बीते दिन रविवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अब से करीब 10 महीने पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था.
आप के ये मंत्री भेजे गए जेल
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन, संदीप सिंह, जितेंद्र तोमर, सोमनाथ भारती, विजय सिंघला को अलग-अलग मामलों में जेल भेजा जा चुका है. इसमें फर्जी डिग्री, सीडी कांड और रिश्वत जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. इसके अलावा आप के कई विधायक और नेता भी अलग-अलग विवादों के चलते जेल जा चुके हैं.
मनीष सिसोदिया आबकारी नीति में घोटाले मामले में गिरफ्तार
दिल्ली में आबकारी नीति में घोटाले के मामले में सीबीआई ने रविवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. इससे पहले करीब आठ घंटे की लंबी पूछताछ हुई. सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं और पार्टी के रणनीतिकारों में से एक हैं. दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी हुए गिरफ्तार
आप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. उनको मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. ईडी ने जैन की 4.81 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. बताया गया है कि जैन के परिवार के लोग कुछ ऐसी फर्म से जुड़े थे जो PMLA के तहत जांच के दायरे में हैं.
सीडी कांड में फंसे थे संदीप सिंह
आप सरकार में मंत्री रहे संदीप सिंह को महिला से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उनको जेल भेजा गया था. इस घटना की एक सीडी भी सामने आई थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. हालांकि उन्हें इस मामले के बाद पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था.
फर्जी डिग्री के मामले में जेल गए कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर
दिल्ली सरकार में कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह को साल 2015 में गिरफ्तार किया गया था. उन पर वकालत की फर्जी डिग्री रखने के आरोप लगे थे. एक आरटीआई (RTI) के हवाले से पता चला कि जितेंद्र की डिग्री फर्जी है.
पंजाब सरकार में मंत्री विजय सिंगला हुए गिरफ्तार
पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया था. इसके बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया.
सोमनाथ भारती भी हुए गिरफ्तार
सोमनाथ भारती हमेशा से आप पार्टी के सबसे ज्यादा विवादित नेताओं से एक हैं. उनके अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. उन्हें विवादित बयान देने के लिए भी गिरफ्तार जा चुका है.
– भारत एक्सप्रेस