केजरीवाल के समर्थन में आप का हल्ला बोल (फोटो ट्विटर)
Arvind Kejriwal: आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया गया है. उनसे अभी पूछताछ जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री गोपाल राय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने 32 विधायकों समेत 1500 से आप के नेताओं को गिरफ्तार किया है. ये सभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन करने के लिए खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. अब इनको बसों में बैठाकर घुमाया जा रहा है. यहां तक की इसकी कोई जानकारी नहीं है कि इन्हें कहां ले जाया जाएगा.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को समन कर दिल्लीवासियों का अपमान किया जा रहा है. खासकर यह उन लोगों की भी तौहीन है, जिन्होंने सीएम केजरीवाल को अपना समर्थन दिया और आज उनके समर्थन और पीएम मोदी जी के खिलाफ जगह-जगह सड़क पर प्रदर्शन किया.
आप के कई बड़े नेताओं को किया डिटेन
दिल्ली पुलिस ने आप के कई बड़े नेताओं को डिटेन कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अब इनको नजफगढ़ ले जाया जा रहा है. इन बड़े नताओं में संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और बाकी पंजाब और सभी दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के साथ सासंद शामिल हैं.
तानाशाह मोदी के सिर पर सत्ता का नशा सवार है!
CBI द्वारा समन देने के बाद, @ArvindKejriwal जी के समर्थन में सड़क पर उतरे AAPUP के कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार ने किया गिरफ्तार
मोदी जी संविधान के ख़िलाफ जाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।@SanjayAzadSln#KejriwalRukegaNahi pic.twitter.com/P1xGS1txoI
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) April 16, 2023
गोपाल राय ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
इसके अलावा दूसरे ट्वीट में लिखा कि तानाशाह मोदी के सिर पर सत्ता का नशा सवार है! CBI द्वारा समन देने के बाद आप हमलावर हो गयी है. केजरीवाल के समर्थन में सड़क पर उतरे AAP, UP के कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार ने गिरफ्तार किया है. मोदी जी संविधान के ख़िलाफ जाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.