बढ़ती गर्मी ने बिगाड़ा हाल (फोटो ट्विटर)
weather update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्मी ने अभी से हाहाकार मचा रखा है. फरवरी के महीने में ही मार्च वाली गर्मी होने लगी है. यहां तक की कई जगहों पर तापमान 30 से ऊपर है. सर्दियां जाने के बाद अब गर्मी का भी रिकॉर्ड बना रही हैं. दरअसल राजधानी में गर्मी ने 55 साल में तीसरी यह रिकॉर्ड बनाया है जब अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा यानी 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इतना तापमान 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली ने इस बार लोगों को फरवरी महीने में ही आने वाली गर्मी के लिए अलर्ट कर दिया है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. हालांकि, 22 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, इन दिनों अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रहेगा.
यह भी पढ़ें- Sonu Nigam: म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम से हुई हाथापाई, सेल्फी लेने के दौरान सिंगर से धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
बढ़ती गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 21 से 23 फरवरी के बीच उत्तर पूर्व भारत के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 21 और 22 फरवरी को भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अरुणाचल के अलावा नोर्थ ईस्ट में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में तेज गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, नॉर्थ पंजाब के हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फरवरी के महीने में ही मार्च जैसे गर्मी का एहसास होने लगा है. तापमान अभी से 35 डिग्री के पार चला गया है. बीते 22 सालों में 20 फरवरी का दिन सबसे गर्म रहा. जानकारी के मुताबिक, प्रतिचक्रवात के चलते पारा बढ़ा है. 26-27 फरवरी को मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जाहिर की है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.