Bharat Express

‘बंगाल में दीदी का समय खत्म हो चुका, 26 में आएगी बीजेपी सरकार’, कोलकाता में ममता बनर्जी पर अमित शाह का निशाना

Amit Shah Pratiwad Sabha: आज कोलकाता में प्रतिवाद सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

Amit Shah Pratiwad Sabha: केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल आए. यहां उन्‍होंने राजधानी कोलकाता में प्रतिवाद सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा, ‘ममता दीदी का समय खत्म हो चुका है, 2024 के चुनावों में पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाकर सत्ता में आयेगी.’

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर सत्ता में आईं, लेकिन बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है.’ उन्‍होंने कहा, ‘मैं यहां आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए.’

राजस्थान बीजेपी में वर्चस्व की जंग का अमित शाह को भी हो गया अंदाजा

‘यहां घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे’

तृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्टों पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री शाह बोले, बंगाल में 27 साल कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी. दोनों ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया. पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है. उन्‍होंने कहा, ‘ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं. इस राज्‍य में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता चुप बैठी हैं.

यह भी पढ़िए: “जमीन हथियाने का जमाना चला गया, अरुणाचल भारत का है और रहेगा, लेकिन चीन है कि…”, गृहमंत्री अमित शाह ने चीन को दिया करारा जवाब

‘बंगाल कम्युनिस्टों और ममता ने मिलकर बर्बाद कर दिया’

शाह बोले, ”जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है. पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस राज्‍य को कम्युनिस्टों और ममता ने मिलकर बर्बाद कर दिया’

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read