देश

Ayodhya: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समय घोषित, 22 जनवरी को PM Modi इतने बजे करेंगे शुरूआत, 14 कोसी परिक्रमा आज रात से

Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समय की घोषणा कर दी गई है. जहां एक ओर मंदिर उद्घाटन की तैयारी चल रही हैं, वहीं रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का समय बताए जाने से भक्तों में उत्साह और बढ़ गया है. पता चला है कि पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

संवाददाता ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए साकेत निलयम में रविवार को संघ परिवार की बैठक आहुत हुई. जहां समारोह के अभियान को 4 चरणों में बांटकर तैयारियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया. बहरहाल, कई हिंदूवादी संगठनों की ओर से प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश में उत्सव की तरह मनाए जाने की अपील की जा रही है. देशभर में 22 जनवरी को घर-घर अनुष्ठान हों, ऐसा माहौल बनाया जा रहा है. चौथे चरण में देशभर के भक्तों को रामलला के दर्शन कराने की योजना है. यह चरण गणतंत्र दिवस से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा. यह अभियान प्रांतवार चलाया जाएगा. कार्यक्रम का पहला चरण रविवार से शुरू होगा जो कि 20 दिसंबर तक चलेगा.

 

मंदिर आंदोलन के कारसेवक भी होंगे शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, समारोह की कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसके लिए छोटी-छोटी संचालन समिति बनाई जाएंगी. तो वहीं रविवार को हुई बैठक में जिला व खंड स्तर पर 10-10 लोगों की टोली बनाने पर सहमति बनी है. बैठक में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रणनीति तो बनी ही, साथ ही किन-किन लोगों को शामिल किया जाएगा. इस पर भी चर्चा हुई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, टोली में मंदिर आंदोलन के कारसेवकों को भी शामिल किया जाएगा. इसी के साथ टोलियां 250 स्थानों पर बैठकें करेंगी और समारोह से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने के लिए अपील करेंगी. दूसरा चरण एक जनवरी से शुरू होगा, इसमें घर-घर संपर्क योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों में पूजित अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व एक पत्रक वितरित किया जाएगा. इसके माध्यम से राम भक्तों को समारोह के दिन दीपोत्सव मनाने की अपील की जाएगी. तो वहीं 22 जनवरी को तीसरे चरण का आयोजन होगा. इस दिन पूरे देश में उत्सव हो व घर-घर अनुष्ठान हों, ऐसा माहौल बनाया जाएगा व चौथे चरण में देशभर के भक्तों को रामलला के दर्शन कराने की योजना बनाई गई है. यह चरण गणतंत्र दिवस से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा. बैठक में चर्चा हुई कि, यह अभियान प्रांतवार चलेगा और अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को 31 जनवरी व 01 फरवरी को दर्शन कराने को लेकर रणनीति बनाई गई है.

आज रात से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा, दुरुस्त कराए जा रहे हैं मार्ग

सूत्रों के मुताबिक, रामनगरी की 14 कोसी परिक्रमा 20 नवंबर यानी आज रात 2:09 बजे से शुरू होगी, जो कि 21 नवंबर की रात 11:38 बजे समाप्त होगी. परिक्रमा के दौरान भक्तों को करीब 42 किमी का रास्ता तय करना होगा. खबर सामने आ रही है कि भक्तों को परिक्रमा के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सड़कों और चौराहों को दुरुस्त किया जा रहा है. परिक्रमा के दौरान धूल न उठे इसके लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है और बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं. तो वहीं लोगों के हित के लिए अस्थायी बस अड्डा भी बनवा दिया गया है. मठ-मंदिरों में साज-सज्जा का कार्य जारी है. लखनऊ से आने वाले भक्त सहादतगंज परिक्रमा मार्ग और फैजाबाद बस स्टेशन पहुंचेंगे. तो वहीं अयोध्या जाने वाले राम भक्त बाईपास से अयोध्या पहुंच सकते हैं. ट्रेन से आने वाले लोग अयोध्या कैंट पहुंचेंगे और फिर यहां से वे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.

  • भारत एक्सप्रेस
Archana Sharma

Recent Posts

GST Council Meeting: छोटी कंपनियों के लिए GST Registration की प्रक्रिया होगी आसान, जानें, बैठक में और चीजों पर हुआ फैसला

राजस्थान के जैसलमेर में 21 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में…

4 mins ago

पीएम मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का किया दौरा, भारतीय श्रमिकों से की बातचीत

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'Hala…

52 mins ago

अब पॉपकॉर्न खरीदना पड़ेगा महंगा, GST Council की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला, फ्लेवर के हिसाब से लगेगा टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पॉपकॉर्न पर तीन…

1 hour ago

Viral Video: AI War में बुरे फंसे केजरीवाल, आशीर्वाद के जवाब में मिला थप्पड़!

एआई तकनीक का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल और डॉ. अंबेडकर से जुड़े वीडियो को इस…

2 hours ago