Bharat Express

Delhi: निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हिमाचल ट्रिप से पहले हुआ था झगड़ा, रास्ते में ही उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद डिलीट किए सारे चैट

Delhi Police: पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि निक्की ने गोवा जाने का प्लान बनाया था लेकिन ट्रैवलिंग ऐप से साहिल की टिकट नहीं हो पायी. इसकी वजह से दोनों ने हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बनाया.

Nikki Yadav Murder Case

निक्की यादव हत्याकांड में नया खुलासा (फोटो ट्विटर)

 Nikki Yadav Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब निक्की यादव की हत्या के मामले में भी लगातार खुलासे हो रहे है. आज गुरुवार को इस मामले में नया खुलासा हुआ है. निक्की की हत्या करने के बाद आरोपी साहिल गहलौत ने उसके मोबाइल से सभी चैट्स को डिलीट कर दिया था. आरोपी साहिल से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि “निक्की की हत्या करने से 15 दिन पहले के पहले ही आरोपी ने उत्तम नगर वाले घर को छोड़ दिया था, लेकिन 9 फरवरी को सगाई होने के बाद वो फिर से निक्की के घर गया और रात को वहीं रूका था”.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि निक्की ने गोवा जाने का प्लान बनाया था और टिकट भी बुक कर ली थी, लेकिन ट्रैवलिंग ऐप से साहिल की टिकट नहीं हो पायी. इसकी वजह से दोनों ने हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बनाया.

‘लड़ाई हुई तो कार में ही कर दी हत्या’

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जाने को लेकर निक्की और आरोपी साहिल गहलोत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां पता लगा कि आनंद विहार टर्मिनल से बस मिलेगी. इसके बाद जब दोनों आनंद विहार पहुंचे तो बताया गया कि कश्मीरी गेट से हिमाचल के लिए बस मिलेगी.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि “निक्की और साहिल ने कश्मीरी गेट जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर दिलशाद गार्डन वाला रास्ता लिया, लेकिन निगम बोध घाट के बाहर दोनों के बीच में लड़ाई हो गई. जिसके बाद साहिल ने उसकी कार में ही हत्या कर दी. एक तरफ निक्की का शव पड़ा था और दूसरी तरफ साहिल उसके चैट डिलीट कर रहा था. इसके बाद वो जनकपुरी, पश्चिम विहार होते हुए अपने मित्रांव गांव पहुंचा”.

यह भी पढ़ें-   Haryana: गौ तस्करी के आरोप में दो लोगों को गाड़ी में जिंदा जलाया, राजस्थान से किया था किडनैप, ओवैसी बोले- गौ रक्षक हैं मुजरिम

निक्की से शादी करने के लिए तैयार था साहिल

खबरों के मुताबिक आरोपी साहिल भी निक्की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. उसके घर वाले चाहते थे कि वो उनकी पसंद की लड़की से शादी करे. जब कुछ समय तक निक्की के पिता निक्की से संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने आरोपी का नंबर निकाल कर फोन किया और अपनी बेटी के बारे में पूछा. इस पर साहिल ने जवाब दिया कि उनकी बेटी ट्रिप पर गई है और वो इसके बारे में कुछ नहीं जानता.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read