Bharat Express

Lok Sabha Election: 2024 में बिहार में लग सकता है BJP को तगड़ा झटका, UPA का चलेगा जादू! सर्वे से बढ़ जाएगी NDA की टेंशन

Lok Sabha Election Survey: सी वोटर और इंडिया टुडे ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हाल ही में एक सर्वे किया था. जिसमें बीजेपी की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

loksabha chunav survey

लोकसभा चुनाव के सर्वे में बीजेपी की बढ़ी टेंशन

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव होने में करीब एक साल का समय बचा हुआ है और सभी चुनावी पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. एक तरफ मजबूत बीजेपी फिर से 350 सीटें लाने की ताल ठोक रही है तो वहीं विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में लगा हुआ है. इस बीच लोकसभा चुनाव में कौन जीत हासिल करेगा उसे लेकर सर्वे भी किए जा रहे हैं. वहीं अब एक सर्वे ऐसा सामने आया है जिसने बीजेपी की टेंशन को बढ़ा दिया है.

सर्वे के मुताबिक बिहार में बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए (UPA) का जादू चलता दिखाई दे रहा है. अगर सर्वे की माने तो यूपीए को 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में 25 गुना ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.

सी वोटर और इंडिया टुडे ने किया सर्वे

सी वोटर और इंडिया टुडे ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हाल ही में एक सर्वे किया था. जिसमें बीजेपी को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. जनता का मूड जानने वाले इस सर्वे में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सीटें कई राज्यों में बढ़ती दिखाई दे रही हैं. इनमें बिहार भी है.

जनता से लोकसभा चुनावों को लेकर किया गया था सवाल

सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों से सवाल किया गया था. इसके मुताबिक बिहार में यूपीए को 25 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि लोकसभा सीटों के हिसाब से महत्वपूर्ण राज्य बिहार में पिछले चुनाव में यूपीए का सूपड़ा साफ हो गया था. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की झोली में 39 सीटें गिरी थी, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को सिर्फ एक सीट मिली थी.

यह भी पढ़ें-   UPGIS 2023: टाटा-बिरला और अंबानी का यूपी में निवेश का मेगा प्लान, करेंगे इतने करोड़ का निवेश, उद्योगपतियों ने की CM योगी की तारीफ

बिहार में किसकी राजनीति भारी ?

इस बार बिहार में यूपीए की सीटें बढ़ने का अनुमान इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि बिहार की राजनीति में पिछले समय में बड़ी हलचल देखने को मिली है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी तब बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन को 40 में से 39 सीटें मिली थीं. वहीं अब बिहार में जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा है और इसका असर चुनाव पर भी पड़ता दिखाई देने लगा है.

बीजेपी की 300 से कम हो सकती हैं सीटें

सर्वे में देश में एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनती बताई गई है. हालांकि, सीटों में कमी आई है. एनडीए को 298 सीट मिलती दिखाई गई हैं. इसमें बीजेपी को 284 सीट, जबकि 14 सीटें सहयोगियों को मिलने का अनुमान लगाया गया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read