मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो ट्विटर)
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने चीन के मुद्धे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि,”चीन लगातार हमें आंख दिखा रहा है, वो हमारी सीमाओं पर पिछले कुछ सालों से आगे दिख रहा है. हमारे सैनिक बहादुर हैं और हमारा भी फर्ज बनता है कि चीन को कड़ा जवाब दिया जाए लेकिन पिछले कुछ सालों से हमने क्या किया है”?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- आज भी एक नामी अखबार में छपा है कि चीन ने हमारी कुछ सीमा पर कब्ज़ा कर लिया हमारी सेना के जवान सीमा पर चाइना का डटकर मुकबला कर रहे हैं. सभी देशवासियों को चीन का बहिष्कार करना चाहिए. एक तरफ चीन लाल आंख दिखा रहा है दूसरी तरफ हम चीन से हर साल व्यापार बढ़ाते जा रहे हैं.
‘हम देश के बच्चों का रोजगार चीन को दे रहे हैं’
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,”हम चीन से अपना व्यापार बढ़ाते जा रहे हैं. चीन को और अमीर बना रहे हैं. चीन हमारे ही पैसों से हथियार खरीद रहा है और हमारे ऊपर हमला कर रहा है. हम वो चीजें खरीद रहे हैं जो भारत में भी आसानी से बन सकती है. उन्होंने कहा कि साल 2020 में हमने चाइना से 65 बिलियन डॉलर का सामान खरीदा और 2021 में हमने 95 बिलियन डॉलर का सामान खरीदा. हम लगातार चीन को अमीर बना रहे हैं. हम अपने देश के बच्चों का रोजगार चीन को दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित, रामबन में खराब मौसम बना वजह
‘5 साल में 12 लाख व्यापारी देश छोड़ कर चले गए’
सीएम केजरीवाल ने कहा कि,”केंद्र-राज्य सरकारें व्यापारियों को सभी सुविधाएं दें तो हम सारी चीजें भारत में बना सकते हैं और लाखों युवाओं को रोजगार दे सकते हैं लेकिन देश की व्यवस्था और एजेंसियों ने व्यापारियों को इतना मजबूर कर दिया कि 5 साल में 12 लाख व्यापारी देश छोड़ कर चले गए”.
‘ये लोग न्यायतंत्र से लड़ रहे हैं’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- ये लोग ये आजकल न्यायतंत्र से लड़ रहे हैं, जजों से लड़ने की क्या जरूरत है ? ये राज्य सरकारों से लड़ रहे हैं, किसानों-व्यापारियों से भी लड़ रहे हैं. अगर हम एक दूसरे से सीख कर एक साथ मिलकर काम करें तो कोई भी भारत को नंबर वन राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकता.
– भारत एक्सप्रेस