Bharat Express

Cyber Crime In Bihar: देश में ATM फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले बिहार से सामने आए, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

ATM Fraud Cases: देश में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गृह मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार साइबर क्राइम हॉट स्पॉट है. यहां एटीएम फ्रॉड के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए.

Cyber Crime In Bihar

बिहार में एटीएम फ्रॉड के सबसे ज्यादा 638 केस दर्ज हुए

ATM Bank Fraud Cases In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम के रिकॉर्ड वाली रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बिहार राज्य ATM फ्रॉड के मामलों में देश के अन्य राज्यों से आगे है. अकेले बिहार में 2022 में 638 एटीएम फ्रॉड के केस दर्ज हुए हैं. जबकि, पूरे देश में ऐसे 1690 केस दर्ज हुए.

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल, डेटा पोर्टल और NCRB के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों के आधार पर तैयार की गई गृह मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम हॉट स्पॉट हैं. हालांकि, फेक प्रोफाइल के सबसे ज्यादा मामले पिछले साल महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं.

image

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धोखाधड़ी वाले केस

गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड वाली धोखाधड़ी के सर्वाधिक मामले भी बिहार में दर्ज किए गए हैं. इस अकेले राज्य में 2022 में 562 मामले सामने आए. वहीं, पूरे देश की बात करें तो ऐसे 1665 मामले दर्ज हुए थे.

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के बिहार में 168 मामले

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामलों पर नजर डालें तो बिहार में एक साल के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के 168 मामले दर्ज किए गए. वहीं, फेक प्रोफाइल के सबसे ज्यादा 48 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. बिहार में ऐसे 26 मामले दर्ज किए गए.

यह भी पढ़िए: 1 मिनट में हुए 16 लाख साइबर अटैक, रोजाना आ रहे डिजिटल क्राइम के 5,000 से ज्यादा कॉल्स

Bharat Express Live

Also Read