Bharat Express

Delhi: 12वीं के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या, दो गुटों के बीच झगड़े में गई छात्र की जान, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Delhi: पुलिस ने बताया कि,”हंसराज सेठी पार्क के पास छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें कथित तौर पर एक लड़के के सीने पर चाकू से वार किए गए”.

CRIME

दिल्ली में छात्र की हत्या (फोटो प्रतीकात्मक)

Delhi: राजधानी दिल्ली में क्राइम की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर दो गुटों के बीच हुए झगड़े में 12वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.सोमवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों में झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से जानलेवा हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया और फिर उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जानकारी के मुताबिक, छात्र की उम्र 18 साल थी और वो कालकाजी स्कूल में पढ़ता था.

छात्रों के दो समूहों के बीच हुआ था झगड़ा

पुलिस ने बताया कि,”हंसराज सेठी पार्क के पास छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें कथित तौर पर एक लड़के के सीने पर चाकू से वार किए गए. उसे पूर्णिमा सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है”. अपराधियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज खंगाली गई और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई.

मृत छात्र का नाम मोहन है और वह अपने परिवार के साथ ओखला फेस 2 के जेजे आर कैंप में रहता था और वह 12वीं की कक्षा का छात्र था. बताया जा रहा है कि कुछ समय में मोहन के बहन की शादी होनी थी लेकिन अब भाई की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है.

पश्चिम विहार में हुई थी महिला की गोली मारकर हत्या

वहीं राजधानी में एक महिला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना पश्चिम विहार की है यहां एक स्कूटी सवार महिला को गोली मार दी गई और फिर बदमाश महिला की स्कूटी लेकर फरार हो गया.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read