राम लीला में कलाकार की मौत - फोटो : वीडियो ग्रैब
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा से दुखद खबर है. नवरात्रि के अवसर पर चल रहे रामलीला मंचन के दौरान बीती रात कलाकार को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वह कलाकार भगवान राम का रोल अदा कर रहा था.
मृतक की पहचान सुशील कौशिक (45) पुत्र लेफ्टिनेंट एसके कौशिक के रूप में हुई है. सुशील शिव खंड विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे. वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे. नवरात्रि के दिनों में वह रामलीला के मंचन में भगवान राम की भूमिका में नजर आते थे.
दिल्ली: शाहदरा में रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले शख्स की हार्ट अटैक से मौत ।
पेशे से प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार रामलीला में राम का किरदार निभा रहे थे, प्रोग्राम के दौरान ही हार्ट अटैक आया और मौत हो गई। उनकी उम्र करीब 45 साल है। pic.twitter.com/2RYpVMDzUg— D.Vikas (@vikasdu09765502) October 6, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के शाहदरा में चल रही रामलीला में शनिवार की रात जब सुशील कौशिक अभिनय कर रहे थे, तो उनके सीने में दर्द उठा, वो दिल पर अपने हाथ रखते हुए मंच से पीछे की ओर चले गए. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशील भगवान राम का रोल अदा कर रहे हैं. वह मंच पर डायलॉग भी बोल रहे हैं. उन्हें हार्ट अटैक यहीं पर आया.
– भारत एक्सप्रेस