काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती का टिकट हुआ महंगा
Kashi Vishwanath: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बोझ से आम जनता को तो झटका लग ही रहा है. वहीं अब काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला समेत सभी आरतियों के दाम बढ़ाकर भक्तों को तगड़ा झटका दिया है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वाराणसी के मंडलायुक्त सभागार में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की 104वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसमें टिकट के दाम बढ़ाने पर मुहर लगाई गई.
हालांकि टिकटों के बढ़े नये दाम मार्च से लागू होंगे. बोर्ड की बैठक में मंगला आरती के अलावा कई आरतियों के दाम बढ़ाएं गए हैं. जिसमें सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती शामिल हैं.
मंगला आरती के टिकट 350 की जगह 500 रुपए का हुआ
काशी विश्वनाथ मंदिर में नयी व्यवस्था के तहत मंगला आरती का टिकट अब श्रद्धालुओं को 350 रुपए की जगह 500 रुपए में मिलेगा. जबकि सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट 180 रुपए की जगह 300 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर भी होगा और पुजारी अब एक तरह के ड्रेस कोड में दिखेंगे. टिकट के दाम बढ़ाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा भी दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Punjab News: 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में AAP विधायक गिरफ्तार, कुछ दिन पहले PA की हुई थी गिरफ्तारी
मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर तक चलेगा ई रिक्शा
बोर्ड की बैठक में मंदिर न्यास के सदस्यों ने मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिए जाने के कारण दर्शनार्थियों को होने वाली असुविधा का मुद्दा भी उठाया गया. इसके साथ ही कहा कि मंदिर की ओर से पहल करते हुए ई-रिक्शे का इंतजाम कराया जा सकता है. न्यास के सदस्य सहित सभी अधिकारियों ने इसका भौतिक सत्यापन करने को कहा है. जिसके बाद मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर तक ई रिक्शा चलाने का भी निर्णय लिया गया है.
पुजारियों के लिए लागू होगा ड्रेस कोड
मंदिर के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडे ने कहा “मंदिर की गरिमा और व्यवस्था को सुधारने में अधिकारियों के साथ ट्रस्ट के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है, इसलिए पुजारियों, अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। ट्रस्ट की तरफ से दो-दो सेट ड्रेस उपलब्ध कराए जाएंगे.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.