
सोनिया गांधी और राहुल गांधी. (फाइल फोटो: IANS)

ED Files Chargesheet Against Rahul Gandhi: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है. मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को ED ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज यूनिट के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दायर की. चार्जशीट में सुमन दुबे समेत अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. अब कोर्ट इस चार्जशीट पर 25 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
क्या है घपले का मामला?
यह केस एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL), इंडियन नेशनल कांग्रेस और ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े वित्तीय लेन-देन से जुड़ा है. आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के फंड का दुरुपयोग करते हुए AJL की संपत्ति को ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ नामक एक निजी कंपनी में ट्रांसफर करवाया. जांच में यह सामने आया कि यंग इंडियन कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की 76% हिस्सेदारी है.
सियासी बयानबाज़ी तेज
जहां बीजेपी इस कार्रवाई को लंबे समय से मांग रही थी, वहीं कांग्रेस ने इसे एक बार फिर से “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
अगली सुनवाई कब?
चार्जशीट पर अदालत 25 अप्रैल को संज्ञान लेगी. इस मामले में आने वाले दिनों में राजनीतिक और कानूनी हलचल तेज होने की संभावना है.
यह भी पढ़िए: सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने एक बार फिर दिया जहरीला बयान, कहा- ‘भगवान में ताकत होती तो मुसलमान भस्म हो जाते’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.