Bharat Express

UP Nikay Chunav: ‘पहले आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी, अब बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे’, शिवपाल का आरोप- Reservation खत्म करना चाहती है बीजेपी

Shivpal Statement: शिवपाल यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले पिछड़ों का आरक्षण और फिर दलितों का आरक्षण खत्म करने की साजिश रची है. उन्होंने आगे कहा, ”सपा को अब आरक्षण बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी, अब संघर्ष सड़कों पर चलेगा.”

SHIVPAL YADAV

सपा वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (फोटो ट्विटर)

Nikay Chunav: उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सियासी जंग शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने आरक्षण को लेकर कहा कि सपा अब आरक्षण को बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी. शिवपाल यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी नगरीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण देने के लिए जो आयोग अब गठित हुआ है,उसे दो-ढाई साल पहले ही गठित करना चाहिए था.

शिवपाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले पिछड़ों का आरक्षण और फिर दलितों का आरक्षण खत्म करने की साजिश रची है. समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में देरी को लेकर सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है.

‘संघर्ष अब सड़कों पर चलेगा’

वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,”समाजवादियों ने पहले आरक्षण पाने के लिए लड़ाई लड़ी और अब आरक्षण बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी. अब संघर्ष सड़कों पर चलेगा.”  सरकार को आयोग बनाकर समय पर आरक्षण लागू करके समय से चुनाव कराना चाहिए था, लेकिन सरकार पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने पहले पिछड़ों का आरक्षण और फिर दलितों का आरक्षण खत्म करने की साजिश की है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ को सीएम बनना था तो सपा के विधायक ढूंढ रहे थे- राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

‘आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए आयोग का गठन’

उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सियासी पारा बढ़ा हुआ है. समाजवादी पार्टी लगातार आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है. प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सरकार ने बीते बुधवार को अन्य पिछड़ा वर्गों को आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए पांच सदस्यीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है. इस आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राम अवतार सिंह करेंगे. नगर विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, आयोग का कार्यकाल अध्यक्ष और सदस्यों के पदभार ग्रहण करने के दिन से छह महीने के लिए होगा.

‘शिवपाल ने सरकार को दी चेतावनी’

शिवपाल यादव ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि जिस तरह से समाजवादियों और जनप्रतिनिधियों का उत्पीड़न पूरे देश में हो रहा है और झूठे मुकदमे लगाकर जेलों मे भेजा जा रहा है, ये उत्पीड़न हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने दावा किया कि 2024 में समाजवादी लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read