मुरैना हादसे में एक पायलट शहीद (फोटो ट्विटर)
Fighter Plane Crash in Morena: मध्यप्रदेश के मुरैना में आज सुबह (शनिवार) दर्दनाक हादसे की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे में एक पायलट के शहीद होने की खबर है तो वहीं दो पायलटों का रेस्कयू किया गया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बात की है. वहीं, फाइटर जेट क्रैश को लेकर वायुसेना ने जांच बैठा दी है.
इस मामले में मुरैना जिले के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि,”आज सुबह दो विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे. एक विमान में दो पायलट और दूसरे विमान में एक पायलट था. दो पायलट को रेस्क्यू किया गया है. एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं. विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है”.
#WATCH आज सुबह 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे..एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था। 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया। एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं..विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है: आशुतोष बागरी, SP,मुरैना,मध्य प्रदेश pic.twitter.com/MiZMt6DfSp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
एक विमान के टुकड़े भरतपुर में मिले
ग्रामीणों की माने तो एक विमान के टुकड़ें उन्होंने मुरैना में ही गिरते हुए देखे. वहीं मुरैना के एसपी के मुताबिक, दूसरे विमान के टुकड़े भरतपुर में मिले हैं. इसके साथ ही यहां पर एक पायलेट के अवशेष मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में दो पायलट थे. जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था. बता दें कि मिराज 2000 फाइटर जेट्स को उड़ाने के लिए सिर्फ एक पायलट की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के भरतपुर में देखा गया जेट का मलबा, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
10 बजे हुआ था हादसा
गांव वालों ने बताया कि घटना करीब सुबह 10 बजे की है. जब पहाड़गढ़ इलाके में लोगों ने आसमान विमान जलते हुए देखा. जिसके बाद उसके टुकड़े जमीन पर गिरते हुए दिखाई दिए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लोगों ने उस तरफ दौड़ लगाई, जिस तरफ विमान के टुकड़े जलकर गिर रहे थे. लोगों के मुताबिक, यहा घटना ईश्वर महादेव मंदिर के पास हुई.
मामले की जांच जारी
खबरों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुरैना में यह दोनों विमानों के टकराने क वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके लिए वायुसेना ने जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.