भगोड़ा मेहुल चोकसी (फोटो ani)
Jai Ram Ramesh: भगोड़े मेहुल चौकसी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मेहुल चोकसी (Mehul choksi) को पिछले साल एंटीगुआ और बारबुडा में गिरफ्तार किया गया था. मेहुल को अभी तक भारत वापस नहीं लाया जा सका है और वह एंटीगुआ और बारबुडा की जेल में बंद है. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट कर मेहुल चोकसी को भारत नहीं लाने को लेकर सरकार की अक्षमता बताया है.
जयराम रमेश ने शनिवार 6 मई को केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को ‘अक्षमता’ के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका. “अक्षमता या मिलीभगत के अलावा, उनके पास अब तक उसे वापस नहीं लाने का कोई बहाना नहीं है,”
मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सरकार पर कटाक्ष
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा “महोलभाई दिलचस्प जिंदगी जी रहे हैं. पहले इंटरपोल ने उन्हें राहत दी और अब ये. अक्षमता या मिलीभगत के अलावा उसे अब तक वापस न ला पाने का कोई बहाना नहीं है”. दरअसल, अपने ट्वीट के साथ जयराम रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसमें मेहुल चोकसी के बारे में लिखा गया है कि भगोड़े कारोबारी ने पहले दौर की अदालती लड़ाई जीत ली है, जिससे साबित होता है कि ब्रिटेन का एक ग्रुप जिसमें एक युवती भी शामिल थी. भारतीय खुफिया सेवा की एक साजिश उसे अपहरण करने और उसे अपने घर वापस ले जाने के लिए एक कैरेबियन विला में ले गई.
यह भी पढ़ें- PAK को 370 और आतंकवाद पर जयशंकर ने दिखाया आइना, बोले- पाकिस्तान की साख उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी ज्यादा गिरी
Mehulbhai seems to be leading a charmed life. First Interpol gave him relief and now this.
There is simply no excuse for not bringing him back till now except incompetence or connivance.https://t.co/Bpx8BgBX29
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 6, 2023
एंटीगुआ और बारबुडा से बाहर नहीं ले जाने का आदेश
एंटीगुआ और बारबुडा की उच्च न्यायालय ने माना है कि इस मामले में मेहुल चोकसी के पास एक ‘विवादास्पद’ मामला है. बता दें कि एंटीगुआ और बारबुडा की हाई कोर्ट ने 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के सिलसिले में भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को एंटीगुआ और बारबुडा से बाहर नहीं ले जाने का आदेश दिया था जिसकी वजह से वह अब तक भारत नहीं लाया जा सका है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.