Bharat Express

“भगोड़े मेहुल चोकसी को ‘मिलीभगत’ के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका”, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

Mehul choksi: जयराम रमेश ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को ‘अक्षमता’ के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका.

Mehul Choksi

भगोड़ा मेहुल चोकसी (फोटो ani)

Jai Ram Ramesh: भगोड़े मेहुल चौकसी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मेहुल चोकसी (Mehul choksi) को पिछले साल एंटीगुआ और बारबुडा में गिरफ्तार किया गया था. मेहुल को अभी तक भारत वापस नहीं लाया जा सका है और वह एंटीगुआ और बारबुडा की जेल में बंद है. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट कर मेहुल चोकसी को भारत नहीं लाने को लेकर सरकार की अक्षमता बताया है.

जयराम रमेश ने शनिवार 6 मई को केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को ‘अक्षमता’ के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका. “अक्षमता या मिलीभगत के अलावा, उनके पास अब तक उसे वापस नहीं लाने का कोई बहाना नहीं है,”

मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सरकार पर कटाक्ष

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा “महोलभाई दिलचस्प जिंदगी जी रहे हैं. पहले इंटरपोल ने उन्हें राहत दी और अब ये. अक्षमता या मिलीभगत के अलावा उसे अब तक वापस न ला पाने का कोई बहाना नहीं है”. दरअसल, अपने ट्वीट के साथ जयराम रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसमें मेहुल चोकसी के बारे में लिखा गया है कि भगोड़े कारोबारी ने पहले दौर की अदालती लड़ाई जीत ली है, जिससे साबित होता है कि ब्रिटेन का एक ग्रुप जिसमें एक युवती भी शामिल थी. भारतीय खुफिया सेवा की एक साजिश उसे अपहरण करने और उसे अपने घर वापस ले जाने के लिए एक कैरेबियन विला में ले गई.

यह भी पढ़ें-  PAK को 370 और आतंकवाद पर जयशंकर ने दिखाया आइना, बोले- पाकिस्तान की साख उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी ज्यादा गिरी

एंटीगुआ और बारबुडा से बाहर नहीं ले जाने का आदेश

एंटीगुआ और बारबुडा की उच्च न्यायालय ने माना है कि इस मामले में मेहुल चोकसी के पास एक ‘विवादास्पद’ मामला है. बता दें कि एंटीगुआ और बारबुडा की हाई कोर्ट ने 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के सिलसिले में भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को एंटीगुआ और बारबुडा से बाहर नहीं ले जाने का आदेश दिया था जिसकी वजह से वह अब तक भारत नहीं लाया जा सका है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read