Bharat Express

Gujarat Road Accident: गुजरात के नवसारी में बड़ा हादसा, बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, एसयूवी से हुई टक्कर, 9 की मौत

Navsari Road Accident: हादसे में एसयूवी सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. एसयूवी में सवार नौवें यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Navsari road accident

नवसारी में भीषण सड़क हादसा

Navsari Road Accident: गुजरात के नवसारी में शनिवार को एक मिनी बस और एसयूवी की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवसारी ग्रामीण पुलिस निरीक्षक डी.के. पटेल ने बताया कि दुर्घटना वेसमा सर्कल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर हुई. एसयूवी फॉर्च्यूनर वलसाड से अंकलेश्वर की ओर जा रही थी, जबकि लग्जरी मिनी बस अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी.

पटेल ने बताया कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ा था, इसके कारण यह दुर्घटना हुई. मृतकों में आठ एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, जबकि बस में सवार एक यात्री की भी इस हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में एसयूवी सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. एसयूवी में सवार नौवें यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक एसयूवी सवाल प्रोलाइफ बायो-केमिकल लिमिटेड, अंकलेश्वर के थे.

बस यात्री वलसाड के रहने वाले थे और अहमदाबाद में बीएपीएस संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. मिनी बस में 30 यात्री सवार थे. इनमें से 25 घायल हो गए. 25 में से 17 को वलसाड रेफर कर दिया गया और आठ अन्य का नवसारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Health Update: एक्सीडेंट के बाद हुई पंत की प्लास्टिक सर्जरी, सिर और रीढ़ की आई MRI रिपोर्ट, जानें क्रिकेटर का हेल्थ अपडेट

पीएम मोदी ने आर्थिक मदद का किया ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने नवसारी सड़क हादसे पर दुख जताया और कहा, “गुजरात के नवसारी में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

अमित शाह ने जताया शोक

गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, “गुजरात के नवसारी में हुुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है. इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read