Bharat Express

Delhi: फ्लाइट से उतरते वक्त हैंडबैग चोरी करने वाला निकला वेब डिजाइनर, लैपटॉप और फॉरेन करेंसी बरामद

Delhi Police: पुलिस ने आरोपी के पास से आईफोन 14 प्रो, एक लैपटॉप और कुछ विदेश मुद्रा बरामद की है. आरोपी हरि ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बताया कि उसने लालच में आकर हैंडबैग को चुराया था.

Delhi News (2)

हैंडबैग चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi news: मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक शख्स का हैंडबैग चोरी होने का मामला सामने आया था. इस मामले में अब दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फ्लाइट से हैंडबैग चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वेब डिजाइनर हैं और जोधपुर में रेस्तरां भी चलाता है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में दर्ज E-FIR No. 52/2023 Dated 07/02/2023 U/s 379 IPC को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी पहले कितनी चोरियां कर चुका है.

पुलिस ने आरोपी के पास से आईफोन 14 प्रो, एक लैपटॉप और कुछ विदेश मुद्रा बरामद की है. आरोपी हरि ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बताया कि उसने लालच में आकर हैंडबैग को चुराया था.

शख्स ने मामले में ई-एफआईआर दर्ज कराई थी

जानकारी के मुताबिक, देहरादून के प्रेम नगर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई थी और बताया कि जब वह फ्लाइट 6E 2123 से मुंबई से दिल्ली आ रहे थे. तब किसी ने उनका हैंडबैग चुरा लिया और दिल्ली पहुंचने पर उन्हें इस बात का पता चला. उन्होंने दिल्ली से जोधपुर जाने वाले शख्स पर शक जताया”. आईजीआई के एसीपी वीरेंद्र मोर (Acp Virendra mor) की देखरेख में एयरपोर्ट के थानाध्यक्ष यशपाल सिंह, एसआई प्रशांत और हवलदार बिरजू सिंह की टीम ने जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें-   UP Politics: संजय निषाद ने अखिलेश यादव की इस मांग का किया समर्थन, क्या 80 बनाम 20 के फेर में फंसेगी बीजेपी?

CCTV में दिखाई दिया था चोर

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज की गहराई से जांच की गई जिसमें एक शख्स संदिग्ध हैंडबैग ले जाता हुआ दिखाई दिया. आरोपी की पहचान जोधपुर निवासी हरी गर्ग के रूप में हुई. जिसके बाद एसआई प्रशांत ने उसे जांच में शामिल होने के लिए फोन किया, लेकिन आरोपी ने मना कर दिया और फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने उसे सीडीआर और आईपी डिटेल के जरिये गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने फ्लाइट से हैंडबैग ले जाने की बात कबूल ली है. आरोपी ने शिकायतकर्ता का पासपोर्ट, 6 क्रेडिट और डेबिट प्लास्टिक कार्ड फेंक दिए थे. पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़ित का मोबाइल, लैपटॉप, 350 अमेरिकी डॉलर और 200 कैनेडियन डॉलर समेत अन्य सामान बरामद किया है.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read