Bharat Express

यूपी में इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर का हुआ गठन, जानिए कौन बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आई.पी.ए. (इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन) लखनऊ चैप्टर का गठन किया गया. नव नियुक्त अध्यक्ष ने जल ही जीवन के ध्येय वाक्य के साथ जल के उपयोग को लेकर जन जागरुकता पर जोर दिया.

लखनऊ में आई.पी.ए. (इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन) लखनऊ चैप्टर का गठन

Lucknow news Today: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज आई.पी.ए. (इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन) लखनऊ चैप्टर का गठन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य आय कर आयुक्त वी. के. तिवारी और अन्‍य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही. उक्त संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेश मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, महासचिव अवधेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सांस्कृत्यायन ने शपथ ग्रहण की.

नव नियुक्त कार्यकारिणी समिति को मिली सराहना

इस अवसर पर शहर के कई आर्किटेक्ट अशोक कुमार, रंजन शुक्ला, रजनीश अग्रवाल एसोचैम के अध्यक्ष अनुपम मित्तल, जल निगम, आवास विकास, पी डब्ल्यू डी, एवं अन्य संस्थाओं के कई लोगों ने नव नियुक्त कार्यकारिणी समिति को शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने उनकी सराहना भी की.

संस्था के अध्यक्ष ने इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन के इतिहास, विजन एवं मिशन के विषय में जानकारी एवं जल ही जीवन के ध्येय वाक्य के साथ जल के मितव्ययी प्रयोग, स्वच्छ जल की महत्ता, जल के परिशोधन एवं उपयोग की तथा आने वाले निकट भविष्य में जन जागरुकता एवं भविष्य में जल के हितैषी शहरों की कार्ययोजना और संस्था द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों के विषय में भी सेमिनार के माध्यम से जानकारी दी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read