जमशेदपुर में भारी बवाल (फोटो ट्विटर)
Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के अपमान को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प हुई. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, वाहनों को आग लगा दी गई और माहौल अभी काफी तनावपूर्ण हो गया है. रविवार शाम को जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में हिंसा भड़क उठी. यहां उग्र होती भीड़ ने पथराव करते हुए आगजनी कर दी. मौक पर पहुंची पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. जिसके बाद क्षेत्र में सीआरपीसी (CrPC) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके अलावा शहर में अस्थाई रूप से इंटरनेट की सेवा को बंद कर दिया गया है.
पथराव और आगजनी की घटना के बाद सोमवार की सुबह कदमा थाना इलाके में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च (Flag march) किया. क्षेत्र में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम के SSP प्रभात कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक हमने 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. CCTV से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा.
Breaking:
झारखंड: जमशेदपुर के कदमा चौक में हनुमान झंडे में मांस का टुकड़ा बांधे जाने पर बवालजमकर पथराव और फायरिंग की खबर, दुकानों में लगा दी आग, कई वाहनों को भी किया खाक
शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 स्थित मस्जिद के पीछे से पुलिस पर किया गया पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल pic.twitter.com/C3ZnBizPsQ
— Ashwani Mishra🇮🇳 (@kashmirashwani) April 9, 2023
धार्मिक झंडे में बांधा था मांस का टुकड़ा
बता दें कि जमशेदपुर में रामनवमी के समय हिंसा भड़की थी. जिसके बाद इस विवाद को साजिशकर्ताओं ने अंदर ही अंदर सुलगा दिया. दरअसल यह पूरा विवाद शनिवार को शुरू हुआ था. जब शास्त्री नगर में ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर चौक पर जब हनुमान अखाड़ा के लोग झंडा उतारने के लिए पहुंचे तो उन्हें झंडे के बांस में मांस का टुकड़ा पाया गाया. जिसे पॉलिथीन में लपेटकर बनाया था. इसके बाद हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो उठे और जमकर बवाल काटने लगे. देखते ही देखते दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच में जमकर झड़प हो गई. शनिवार को प्रशासन ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
#WATCH हमने 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। CCTV से निगरानी की जा रही, सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में 2 समूहों के बीच पथराव और आगजनी पर प्रभात कुमार, SSP पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर pic.twitter.com/EhCO5XvA1c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023
दो समुदायों में हुई झड़प
लेकिन रविवार को जब एक मंदिर कमेटी के लोग मंदिर में बैठक कर रहे थे इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद दोनों समुदायों के बीच में पत्थरबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते हिंसा और आगजनी में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दुकानों में आग लगा दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ को कंट्रोल में करने काफी दिक्कत हुई. इस हिंसा में 5 से 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. प्रशासन ने मौके की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है.