Bharat Express

ओजोन परत के संरक्षण के लिए घोषित अंतर्राष्ट्रीय दिवस को लद्दाख प्रदूषण नियंत्रण समिति ने किया सेलिब्रेट

Ozone Layer day 2023: पूरी दुनिया 16 सितंबर के दनि को ओजोन परत के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाती है. वर्ष 1994 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसकी घोषणा की थी. इस बार लद्दाख में भी ये दिवस मनाया गया है.

Ladakh Pollution Control Committee : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की प्रदूषण नियंत्रण समिति (LPCC) ने आज मुख्य वन संरक्षक, प्रदूषण नियंत्रण समिति के आदित्य मदनपोत्रा (IFS) और रुकसाना प्रवीण, जिला अधिकारी एवं सज्जाद हुसैन मुफ्ती (IFS) क्षेत्रीय निदेशक की उपस्थिति में ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया. इस खास दिन को मनाने के लिए इमामिया मॉडल स्कूल, चोगलमसर के स्कूली छात्रों को शामिल करते हुए एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में कुल 200 छात्रों ने भाग लिया, जहां “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना” विषय पर ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. जहां उन चीजों के बारे में भी बताया गया जो ओजोन को नष्ट करती हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सज्जाद हुसैन मुफ्ती ने छात्रों को ओजोन परत के महत्व, इसकी कमी के कारणों और इसकी सुरक्षा के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी.

लद्दाख प्रदूषण नियंत्रण समिति के क्षेत्रीय निदेशक, आदित्य मदनपोत्रा ने मानवता के अस्तित्व को सुनिश्चित करने में ओजोन परत की भूमिका पर प्रकाश डाला. वहीं, बाद में मुख्य अतिथि ने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किये. इसके अलावा क्षेत्रीय निदेशक, एलपीसीसी एवं जिला पदाधिकारी, एलपीसीसी ने भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये.

बता दें कि वर्ष 1994 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर को ओजोन परत के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया था, जो 1987 में ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (संकल्प 49/114) पर हस्ताक्षर करने की तारीख की याद दिलाता है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read