Bharat Express

Manipur Violence: दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, राहत शिविरों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के दौरे पर लेकर पार्टी संगठन महासचिव वेणुगोपाल नेकहा कि, “मणिपुर पिछले 2 महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है और इस समय वहां मरहम लगाने की जरूरत है”.

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: राहुल गांधी, नेता कांग्रेस (फाइल फोटो)

Rahul Gandhi Visit Manipur: मणिपुर में हिंसा की आग को लगभग 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक इसमें 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे. जहां वह राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात करने के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे. वह इंफाल और चुराचांदपुर में राहत शिविरों में जाएंगे और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.” संगठन महासचिव के मुताबिक, मणिपुर पिछले 2 महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है और इस समय वहां मरहम लगाने की जरूरत है, ताकि शांति की तरफ बढ़ा जा सके. यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें.

यह भी पढ़ें- MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में खिलेगा कमल या होगी कांग्रेस की वापसी? सी-वोटर सर्वे के नतीजों ने किया हैरान, जानें किसकी बन सकती है सरकार

गृहमंत्री के दौरे के बाद भी नहीं रुकी हिंसा

मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका और मिस्र के पांच दिवसीय दौरे से देश लौटने के बाद मणिपुर के हालात का जायजा लिया था. उससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर का दौरा किया था. हालांकि उसके बाद भी हिंसा देखने को मिली. मणिपुर में हिंसा 3 मई से शुरू हुई थी. इसके बाद से विपक्ष बीजेपी सरकार को निशाने पर ले रहा है.

100 से ज्यादा लोगों की मौत

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read