Bharat Express

Madhya Pradesh: “कांग्रेसियों से पूछना कितने में बिकोगे और हमें कितना दोगे” मंत्री गोपाल भार्गव के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Madhya Pradesh Politics: गोपाल भार्गव ने कहा “अबकी बार जब कांग्रेस के लोग वोट मांगने आए तो इन कांग्रेसियों से पूछना कितने में बिकोगे और हमें कितने दोगे. कांग्रेसी गड्डी जेब में रखते हैं और सूटकेस लेकर इधर से उधर और उधर से इधर हो जाते हैं”.

Goyal bhargava

मंत्री गोपाल भार्गव (फोटो ट्विटर)

Madhya Pradesh Politics: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर बीजेपी की तरफ से विकास यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा के आगाज होते ही नेता चुनावी मोड में आ गए हैं. सूबे में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. ऐसे में सागर जिले की रहली विधानसभा से विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने शाहपुर नगर में विकास यात्रा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनके बयान से प्रदेश में राजनीति में शुरू हो गई है.

हालांकि उनका बयान उन विधायकों के लिए मुसीबत माना जा रहा है जो सिंधिया के 22 विधायकों की दलबदल से बीजेपी प्रदेश में सत्ता में आई थी. अब उनके बयान से राजनीति में अलग-अलग अटकलें तेज हो गईं हैं.

‘कांग्रेसियों से पूछना कितने में बिकोगे’

दरअसल, प्रदेश के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने विकास यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “अबकी बार जब कांग्रेस के लोग वोट मांगने आए तो इन कांग्रेसियों से पूछना कितने में बिकोगे और हमें कितने दोगे. कांग्रेसी गड्डी जेब में रखते हैं और सूटकेस लेकर इधर से उधर और उधर से इधर हो जाते हैं. भार्गव ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “विपक्ष में एक साल नहीं काट पाओगे, इस बार चुनाव में दो अंकों में कांग्रेस सिमट जाएगी. दस से ग्यारह सीटें नहीं आएंगी. दहाई का अंक नहीं छू पाएगी. ये सब नौटंकीबाज हैं.

यह भी पढ़ें-   UP News: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर चर्चा में आईं IPS वृंदा शुक्ला, विधायक अब्बास अंसारी के खोले कई बड़े राज

प्रदेश की राजनीति में मच सकती है खलबली

हालांकि मंत्री गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद अभी तक कांग्रेस के प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन उनका यह बयान सिंधिया के उन समर्थक विधायकों को जरुर चुभ सकता है जो 15 महीने तक चली कांग्रेस की कमलनाथ को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. अब राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है तो प्रदेश में उनके इस बयान के बाद खलवली मच सकती है. अब देखना होगा कांग्रेस को इस बयान को किस तरह लेती है और क्या प्रतिक्रिया देती है ?

230 सीटों पर निकलेगी विकास यात्रा

मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता 21 राज्य की सभी 230 सीटों पर अपनी विकास यात्रा निकालेगी. वे सड़क औसतन 210 घंटे सड़क पर बिताएंगे. इस यात्रा में 070 मंडल और 64100 बूथ कवर करेगी.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read