Bharat Express

बीजेपी को वोट दिया तो भड़क गए समीना के परिजन, देवर ने पीटा, अब शिवराज ने दी सांत्वना, बोलीं- भैया को ही वोट दूंगी अपना VIDEO

Shivraj singh chauhan meets Victim: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आज मुस्लिम औरत समीना से मुलाकात की. भाजपा को वोट देने के कारण समीना को उनके देवर ने पीटा था.

Muslim Woman Shivraj Chauhan

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने समीना से मुलाकात की

Muslim Woman Meet CM Shivraj: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ‘सबका साथ सबका विकास…’ का नारा देकर चुनाव लड़ती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ पर सवार इस पार्टी ने 2014 से तमाम राज्यों में सरकार बनाई और केंद्र में दोबारा प्रचंड बहुमत से सत्ता बरकरार रखी. 2023 में पिछले महीने 5 राज्यों में चुनाव हुए, जिनमें से तीनों बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ही जीती. भाजपा को महिलाओं ने सबसे ज्यादा वोट दिया.

मध्य प्रदेश में एक मुस्लिम महिला ने भाजपा को वोट दिया तो पता चलने पर उसके परिजन उससे खफा हो गए. आग-बबूला हुए देवर ने तो मारपीट ही कर डाली. महिला ने सब सहा. कई दिनों बाद इस मामले की भनक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी. उन्होंने महिला को बुलवाया और उससे मुलाकात की. महिला अपने बच्चों को लेकर शिवराज सिंह चौहान के पास आई. शिवराज सिंह चौहान ने उसे सांत्वना दी.

Muslim Woman Meet CM Shivraj

महिला ने अपना नाम समीना बताया. उसने मीडिया से बातचीत में कहा— “मैं भोपाल की रहने वाली हूं. मैंने भाजपा को वोट दिया था, तो मेरे देवर जावेद ने गुस्सा होकर मेरे साथ मारपीट की. कहने लगा भाजपा को क्यों दिया.”

समीना बोलीं— “मैं शिवराज भैया के साथ हूं, मैं उन (भाजपा) को ही वोट दूंगी. वो मेरी फिक्र कर रहे हैं, मैं उनकी फिक्र करूंगी. भाजपा को ही अपना वोट दिया करूंगी.”

पढ़िए: ‘ये सारा पैसा गरीबों का है..कांग्रेस पार्टी ऐसे ही धन हड़पती है’, झारखंड में कांग्रेसी सांसद के यहां 300 करोड़ कैश मिलने पर बोले सिंधिया

— भारत एक्सप्रेस

Also Read