भजन लाल शर्मा सीएम पद के शपथ लेने के बाद मथुरा के गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने जा रहे थे
Rajasthan News: राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार के साथ आज देर शाम हादसा हो गया. भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के कई दिनों बाद श्रीकृष्णनगरी मथुरा में गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने निकले थे. यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर पूंछरी का लौठा के पास उनकी कार एक नाली में फंस गई. इससे उनकी कार अनियंत्रित हो गई. हालांकि, उन्हें कोई खरोंच नहीं आई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार फंसने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दूसरी कार में बैठकर गोवर्धन गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे. यहां वह हर बार दर्शन करने आते हैं और परिक्रमा भी लगाते हैं. यहां वह मुडिया पूर्णिमा पर भंडारा प्रसादी का आयोजन भी करते हैं. पहले पानी की प्याऊ भी लगाते थे और खुद लोगों को पानी पिलाते थे.
- ‘पूंछरी का लौठा’ एक जगह का नाम है, जो सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ती है. ये परिक्रमा 21 किलोमीटर से ज्यादा की होती है. हर साल देशभर से करोड़ों लोग यहां परिक्रमा करने आते हैं.
यह भी पढ़िए: क्या पड़ गई गठबंधन में दरार? पीएम उम्मीदवार के लिए खड़गे के नाम पर नीतीश- लालू नाराज!
आज अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर रहे सीएम
सत्तारूढ़ भाजपा के एक नेता के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजस्थान में अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने डीग में पूंछरी का लौठा पहुंचकर वहां पूजा-अर्चना की. श्रीनाथ मंदिर परिसर और पूंछरी का लौठा में उनके आगमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री देर रात करीब साढे 9 बजे सीएम पूछरी का लौठा पहुंचे.
पूजा-अर्चना के बाद सकुशल जयपुर वापसी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दाऊजी महाराज के मन्दिर में पूजा-अर्चना के बाद गिरिराज तलहटी पर पूजा की. जिसके बाद मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना हो गए. भरतपुर जिले के एक बुजुर्ग ने बताया कि भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने शहर आए थे. वह परिवार से मिलने घर भी गए.