Bharat Express

Tomato Farmer Crorepati:: टमाटर ने किसान की चमकाई किस्मत, रातों रात बना दिया करोड़पति, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह..

Pune Tomato Farmer: महंगे टमाटर ने पुणे के एक किसान की किस्मत चमका दी है. वो भी ऐसी वैसी नहीं, उसे टमाटर ने करोड़ पति बना दिया है.

tomato Farmer

महंगे टमाटर ने किसान को बनाया करोड़पति

Pune Farmer Crorepati: देशभर में इस समय टमाटर के महंगे दामों से हाय तौबा मची हुई है. हर कोई महंगाई की मार से परेशान है. वहीं राजनीतिक दल भी इसको लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. वहीं महंगे टमाटर ने पुणे के एक किसान की किस्मत चमका दी है. वो भी ऐसी वैसी नहीं, उसे टमाटर ने करोड़पति बना दिया है. अब आप भी जानने के लिए परेशान होंगे कि उसने ऐसा कैसे किया, चलिए अब आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे हुआ ?

खबरों के मुताबिक, किसान ने इस बार 12 एकड़ में टमाटर की खेती की थी. इससे उसके पास टमाटर की तादाद काफी ज्यादा थी. बीते शुक्रवार को गायकर परिवार के एक किसान को एक कैरेट टमाटर (20 KG) के लिए 2100 रुपये का भाव मिला. इसके बाद उसने कुल 900 क्रेटों को बेचा दिया. इससे उसको एक ही दिन में 18 लाख रुपये की कमाई हुई.

13 हजार कैरेट टमाटर बेचकर बने करोड़ पति

गायकर परिवार को पिछले महीने भी अच्छा भाव मिला था. तब उसे एक ग्रेड के आधार पर प्रति क्रेट पर 1000 से 2400 रुपये मिले थे. इसी भाव पर उसने पिछले महीने से अभी तक 13 हजार कैरेट टमाटर बेचकर करीब सवा करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुका है. इनका पूरा नाम तुकाराम भागोजी गायकर है और इनके पास 18 एकड़ की जमीन है. खैर गायकर ऐसे अकेले नहीं है, जिन्होंने करोड़ों में कमाई की है. इनकी तरह जुन्नर तहसील में करीब 10 से 12 किसान है, जो महंगे टमाटरों को बेचकर करोड़पति बन गए हैं. वहीं, बाजार समिति ने एक महीने में 80 करोड़ का कारोबार किया है.

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: आदिवासी वोटों पर कांग्रेस की नज़र, लाएगी अलग से वचन-पत्र, घर-घर पहुंचेंगे नेता

महिलाओं को दिया रोजगार

पुणे की जुन्नर तहसील के जुन्नर गांव के रहने वाले गायकर ने कई महिलाओं को रोजगार देने का काम भी किया है. उन्होंने खेत में काम करने के लिए कई महिलाओं को लगा रखा है. इसके साथ ही उनकी बूह सोनाली भी टमाटर के बगीचे की जुताई, कटाई, टोकरा भरना, छिड़काव आदि का प्रबंधन करती हैं. वहीं उनका बेटा ईश्वर सेल्स और मैनेजमेंट का काम देखता है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read