बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट पर मारा छापा (फोटो ट्विटर)
Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी (BJP) नेता संयम कोहली के रेस्टोरेंट में अवैध तरीक से शराब परोसने और रशियन लड़कियों से डांस (Dance) करवाने का मामला सामना आया है. दरअसल, आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने एक रेस्टोरेंट बार पर छापेमारी की थी, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. यह घटना कविनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने ये कार्रवाई की है, साथ ही इसकी रिपोर्ट भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजी है.
पुलिस ने होटल में अचानक छापा मारा, जिसके बाद मौके से 7 शराब की बोतलें बरामद हुईं, वहीं 2 बोतलें खुली हुई मिलीं. जब पुलिस ने बार में छापा मारा तो यहां पर लोगों के मनोरंजन के लिए विदेशी महिलाओं को बुलाया गया था. वहीं छापेमारी के बाद इस बार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विदेशी महिलाएं डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कई लोग बार में महिलाओं के ऊपर पैसे लुटा रहे थे.
ये भी पढ़ें: G20 Conference in UP: जी-20 से पहले चमकेंगे UP के सभी शहर, डिजिटल यूपी की ताकत से रू-ब-रू होंगे विदेशी मेहमान
पता नही दुनिया को नृत्य कला से क्यों नफरत है? गाजियाबाद में भाजपा युवा नेता के रेस्टोरेंट की अवैध बार में रशियन लड़कियां कर रहीं थीं बैले डांस… पुलिस, आबकारी विभाग ने छापा कर बंद कराया। बीजेपी युवा मोर्चा ने संयम कोहली को महानगर कोषाध्यक्ष पद से हटाया।#AmaJaneDo 😜 pic.twitter.com/DouC1KzlPQ
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) January 19, 2023
बार का नहीं था लाइसेंस
पुलिस ने छापेमारी के दौरान यहां कई लोगों को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी के बाद संयम कोहली वहां से फरार हो गया था. इस मामले पर कविनगर एसीपी ने बताया कि यहां धारा-144 का उल्लंघन करके डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. छापेमारी के दौरान बार का भी लाइसेंस नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक संयम कोहली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
‘कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ हैं तस्वीरें’
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, संयम कोहली की बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें हैं. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट्स के संचालक और बीजेपी नेता संयम कोहली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.