बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन
Shahnawaz Hussain News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है. तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वो लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं. भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हुसैन को मंगलवार की शाम 4.30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां ECG जांच के दौरान पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है.
बता दें कि शाहनवाज हुसैन का पूरा नाम सैयद शाहनवाज हुसैन है, वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वो बिहार राज्य के उद्योग मंत्री रह चुके हैं. 1968 में बिहार में सुपौल में जन्मे शाहनवाज हुसैन ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. इसके अलावा उन्होंने विलियम्स हाई स्कूल, सुपौल से अपने उच्च माध्यमिक पूरा किया था. शाहनवाज की पत्नी एक हिंदू महिला हैं, जिनका नाम- रेनू शर्मा है. उनके दो बेटे हैं.
यह भी पढ़िए: बंगाल मॉडल से मध्य प्रदेश जीतने की तैयारी, विधानसभा चुनावों में पहले भी किया जा चुका है ऐसा एक्सपेरिमेंट
कर्मठ मंत्री के रूप में जाने गए हुसैन
शाहनवाज हुसैन तीन बार लोकसभा सांसद (1999, 2006, 2009) और एक बार विधान परिषद सदस्य (2021 वर्तमान) रह चुके हैं. उनको उनके राज्य में एक कर्मठ मंत्री के रूप में जाना गया. वह लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी जुड़े रहे हैं. बिहार में उद्योग मंत्री रहते उन्होंने कई प्रोजेक्ट को बिहार लाने की कोशिश की.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.