ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन (फोटो ट्विटर)
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. हालांकि तापमान में थोड़ी वृद्धि देखी गई है. दिन में ठंडी हवा चलने की वजह से पिछले दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सयस की गिरावट हुई है. लेकिन न्यूनतन तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. जनवरी महीने में पहली बार तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अभी घने कोहरे से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन आने वाले समय में फिर से ठिठुरन वाली ठंड लौटेगी.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी तक ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी. वहीं राजस्थान में 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर दर्ज होने की जा सकती है.
ठंडी हवाओं ने लोगों में पैदा की ठिठुरन
दिल्ली में ठंडी हवाओं ने लोगों में ठिठुरन पैदा कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम साफ रहेगा. फिर भी रविवार को ठंड से कुछ हद तक राहत रहेगी. इसके बाद सोमवार से बुधवार के बीच दिल्ली के कई इलाकों में शीतलहर चलेगी. राजधानी में अगले दो दिन में फिर घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही ठंडी हवाएं लोगों को परेशान करेगी. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में शीतलहर से लोग परेशान हैं. ठंड और ठिठुरन से राहत पाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Makar Sakranti: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेश वासियों को दी बधाई
IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 15 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, 17 और 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान फिर 4 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. 17 और 18 जनवरी तक कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है. ऐसे में अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली सर्दी रहने वाली है.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक दो तीन दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई है. उत्तर पश्चिमी दिशा से चल रही हवा के साथ इस बर्फबारी की ठंडक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों तक पहुंचनी शुरू हो गई है.