Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी की सांसदी जाने के बीच तेजस्वी यादव की कांग्रेस से मांग, बोले- बिहार में हम बड़ी पार्टी हैं और…

Tejashwi Yadav on Congress: डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उनके साथ क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं.”

Land For Job Scam

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Tejashwi Yadav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से विपक्ष एकजुट होता हुआ नजर आ रहा है. तमाम विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी के अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. इसी सिलसिले में बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस से बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा कि “विपक्ष में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जीत हासिल करने के लिए जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां कमान उन्हें ही दी जानी चाहिए.”

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आगे कहा कि “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उनके साथ क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं.”

कांग्रेस और क्षेत्रीय दल एक साथ आएं और आगे रणनीति तय करें

दरअसल इस समय विपक्षी नेताओं के ऊपर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कस रखा है. कई नेताओं पर अलग-अलग मामलों को लेकर जांच चल रही है. वहीं तेजस्वी यादव से भी सीबीआई के मुख्यालय पर आठ घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ की गई. जिसके बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. बिहार में हम बड़ी पार्टी हैं, लेकिन कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. लालू यादव और नीतीश कुमार और सभी कोशिश कर रहे हैं कि सभी क्षेत्रीय दल और कांग्रेस एक साथ आएं और तय करें कि आगे क्या करना है ? डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि जिन लोकसभा सीटों पर बीजेपी से सीधा मुकाबला है वहां कांग्रेस को उससे सीधे मुकाबला करना चाहिए और ऐसी लगभग 200 सीटें हैं.”

यह भी पढ़ें-   ‘संकल्प सत्याग्रह’ में प्रियंका गांधी का छलका दर्द, संसद में हुए पिता और भाई के अपमान की दिलाई याद, बोलीं – अहंकारी को देश सबक सिखाता है

‘मेरे परिवार ने हमेशा जांच में सहयोग किया’

वहीं रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले को लेकर सीबीआई की पूछताछ के बारे में सावल किया गया तो उन्होंने कहा कि “उनके परिवार ने हमेशा जांच में सहयोग किया है और उनसे पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं. तेजस्वी ने कहा कि सच्चाई यह है कि कोई घोटाला नहीं हुआ यह स्पष्ट है. सब जानते हैं कि यह सब क्यों हो रहा है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read