राहुल गांधी (फोटो ट्विटर)
Telangana assembly elections 2023 : राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही इस साल तेलंगाना में भी चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव-प्रचार करने रंगारेड्डी पहुंचे राहुल गांधी ने कई बड़े वादे लोगों से किए. राहुल गांधी ने रंगारेड्डी में पदयात्रा के दौरान कहा, “…यहां लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास घर नहीं है. उन बेघरों से मेरा वादा है कि उनके घर बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार 5 लाख रुपए देगी.”
‘PM मोदी और KCR सारे स्कूलों का निजीकरण कर रहे’
तेलंगाना दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM मोदी और KCR पर शैक्षणिक संस्थानों का निजीकरण करने का आरोप लगाया. रंगारेड्डी में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “PM मोदी और KCR सारे शैक्षणिक संस्थानों का निजीकरण कर रहे हैं. लेकिन मैं आपसे कह रहा हूं कि हम हर मंडल में तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल खोलेंगे. भाइयों-बहनों.. यह बात याद रखना.”
‘CM ने जो पैसा लूटा है, कांग्रेस उसे वापस आपकी जेब में डालेगी’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना में कहा, “पहले KCR मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे. उसके बाद, KCR से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. मैंने मन बना लिया है कि CM ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी. मैं मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं.”
हमने सोचा था तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी- राहुल
तेलंगाना के नागरकुर्नूल में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हम सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी. पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता को परे कर दिया गया है और एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है. सारे के सारे पैसे वाले विभाग उनके परिवार के पास हैं… जहां भी जनता से पैसा लिया जा सकता है वो सारे विभाग KCR और उनके परिवार के पास हैं.”
यह भी पढ़िए: “31 दिसंबर को शिंदे सरकार की हो जाएगी विदाई”, उद्धव ठाकरे के दावे से मची सियासी खलबली
पूरे 20 साल से प्रदेश को ऐसे लूटा है जैसे गब्बर लूटता था- दिग्विजय
दूसरी ओर कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “…पूरे 20 साल से इन्होंने प्रदेश को लूटा है जैसे गब्बर लूटता था. मुद्दा जय-वीरू या गब्बर सिंह नहीं है, लोग इनसे (BJP) त्रस्त हैं… मध्य प्रदेश पिछड़ रहा है, ये कहते हैं कि प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकल गया है. बीमारू राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा देखी जाती हैं, दोनों में मध्य प्रदेश की हालत खराब है.”