Bharat Express

ट्रेन में महिला पर पेशाब करने वाले TTE को नौकरी से निकाला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया एक्शन, बोले- ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

TTE urinates on woman passenger: उत्तर रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि “रविवार देर रात ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया था.

Indian Railway

भारतीय रेल (फाइल फोटो)

Indian Railway: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में महिला के सिर पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. यह ट्रेन अमृतसर से कोलकाता जा रही थी. तभी रास्ते में एक शर्मनाक घटना घटित हुई थी. ट्रेन में मौजूद टीटीई (TTE) ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था. इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने एक्शन लिया है और आरोपी टीटीई को तुरंत प्रभाव से नौकरी से निकालने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की शर्मनाक घटना पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई होगी. ऐसी घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उत्तर रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि “रविवार देर रात ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया था. उनका व्यवहार महिलाओं के प्रति अपमानजनक रहा है, जिससे न सिर्फ उनकी बल्कि पूरे रेलवे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है.”

’13 मार्च की रात हुई थी घटना’

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) लखनऊ के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि “राजेश नामक यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा A 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर बिहार के किऊल से अमृतसर जा रहे थे. शिकायतकर्ता के अनुसार 13 मार्च की देर रात करीब साढ़े बारह बजे मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया.”

आरोपी टीटीई पर आईपीसी की धारा 354-ए, 352 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना के समय आरोपी मुन्ना कुमार ड्यूटी पर नहीं था.

यह भी पढ़ें-   “मैंने किसानों और अग्निवीर जैसे मुद्दे पर सवाल उठाए तो मेरी सुरक्षा छीन ली”, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- अगर मुझे कुछ हुआ तो…

क्या था मामला ?

रविवार की रात जब सफर के दौरान ट्रेन में सो रही थी तभी टीटीई ने उसके सिर के पेशाब कर दिया. जिसके महिला ने शोर मचाया और उसका पति समेत अन्य यात्रियों पता चला और उन्होंने टीटीई को दबोच लिया. जिसके बाद आरोपी को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read