Bharat Express

उपेंद्र कुशवाहा को मिली वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, CM नीतीश कुमार से बगावत के बाद ‘तोहफा’!

इससे पहले मंत्रालय द्वारा चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा और नेता मुकेश सहनी को भी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जा चुकी है.

upendra-kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा

CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार से बगावत करने वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय खुफिया विभाग की अनुशंसा के बाद ये सुरक्षा प्रदान की गई है. वाई प्लस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत उपेंद्र कुशवाहा को अब सीआरपीएफ के जवानों का कवर दिया जाएगा.

वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान

जनता दल (यू) से बगावत करने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीआईपी सुरक्षा यानी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें ये सुरक्षा दी गयी है. वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में कुशवाहा के साथ करीब 11 कमांडो को तैनात किया जाएगा.

मंत्रालय द्वारा चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा

इससे पहले गृह मंत्रालय द्वारा चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने के अलावा विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी को भी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जा चुकी है. उपेंद्र कुशवाहा को केन्द्र सरकार द्वारा वाई प्लस की सुरक्षा देने के बाद कई तरह की राजनीतिक अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-   Indigo Flight: 24 साल की लड़की ने फ्लाइट के टॉयलेट में किया ऐसा काम, सब रह गए हैरान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विरासत बचाओ यात्रा पर कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा अभी बिहार में विरासत बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं. वे विभिन्न इलाकों में जाकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं और अपनी नई पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला कि यात्रा के दौरान कुशवाहा की सुरक्षा को खतरा है. इसी कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई वाई प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है.

-आईएएनएस

 

Bharat Express Live

Also Read