Bharat Express

West Bengal: शोभायात्रा के दौरान हुगली में भड़की हिंसा, आगजनी और पथराव से फैली दहशत, BJP विधायक को आई चोटें, धारा 144 लागू

Hooghly Violence: बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद दिलीप घोष सहित अन्य नेताओं ने भी इसमें शिरकत की थी. शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा में खानाकुल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बिमन घोष घायल हो गए.

HOOGLE

पश्चिम बंगाल के हुगली में भड़की हिंसा

Hooghly: पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की आग एक बार फिर दहक उठी है. दो अप्रैल यानी की रविवार की शाम को एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी. प्रदेश के हुगली शहर में एक शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में टकराव हो गया, जिसमें आगजनी और जमकर पथराव किया गया. इस शोभायात्रा को बीजेपी की तरफ से निकाला जा रहा था. कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) भी मौजूद थे.

हुगली में हिंसा के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इससे पहले हावड़ा जिले के शिबपुर और काजीपारा इलाकों में 30 मार्च को हिंसा हुई थी.

इस शोभायात्रा में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता थे मौजूद

बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद दिलीप घोष सहित अन्य नेताओं ने भी इसमें शिरकत की थी. इस झड़प में खानाकुल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बिमन घोष सहित रिशरा थाने के प्रभारी पियाली बिस्वास समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रविवार शाम जैसे ही जुलूस रिशरा के एक व्यस्त बाजार इलाके में पहुंचा, लोगों के एक समूह ने जुलूस पर हमला कर दिया, जिसके बाद झड़पें हुईं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले भी छोड़े.

यह भी पढ़ें-   Bihar Violence:: नहीं थम रही बिहार में हिंसा…सासाराम में फिर हुई बमबाजी, मौके पर पहुंचे SSB के जवान, 4 अप्रैल तक स्कूल और इंटरनेट बंद

विधायक के सिर में लगी चोट

जानकारी के मुताबिक, विधायक बिमन घोष के सिर में कई चोटें आईं है, जिसके बाद उन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रनगर शहर के पुलिस आयुक्त अमित पी. जावलगी के मुताबिक, रिशरा में धारा 144 लागू कर दी गई है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इलाके में रविवार को रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं.

‘जुलूस पर हमला पूर्व नियोजित था’

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रारंभिक चर्चा के बाद एक बयान जारी कर दावा किया है कि राज्य सरकार ऐसी अनियंत्रित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. दिलीप घोष ने कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि पुलिस को जुलूस पर हमले के बारे में पूर्व सूचना नहीं थी. यह दावा करते हुए कहा कि जुलूस पर हमला पूर्व नियोजित था, उन्होंने कहा, पुलिस को और सावधान रहना चाहिए था.

सेरामपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्त रॉय ने कहा कि जुलूस में शामिल बाहरी लोगों ने क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए सुनियोजित तरीके से हिंसा का सहारा लिया.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read