Bharat Express

UP Weather Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, कई जगहों पर बारिश के आसार, इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश के लिए आज मौसम विभाग की ओर से खुशखबरी आई है. आज पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Weather Update

Weather Update: प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है तो कुछ इलाकों में धूप के कारण लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है, लेकिन आज शुक्रवार को पूरे यूपी में बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. कौशांबी और देवरिया जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 22 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश संभावना जताई गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं, पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार नजर आ रहे है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

आज पूरे यूपी में बारिश की संभावना

वहीं आज प्रदेश के कई जगहों जैसे गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ. अमरोहा, संभल, बदायूं. कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास होने पर महिला सांसदों ने पीएम मोदी का जताया आभार, देखें तस्वीरें

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, आज़मगढ़। जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं सोनभद्र, संतरविदासनगर, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर, मऊ में कई जगहों पर बारिश हो सकती है और संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, देवरिया में लगभग सभी जगहों पर बारिश हो सकती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read