Bharat Express

क्या चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा I.N.D.I.A. गठबंधन? विपक्षी दलों की एकजुटता में रोड़ा बन सकती हैं ये चीजें

क्या I.N.D.I.A गठबंधन बिखरने के कगार पर है? पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम के देखें तो ऐसा ही लगता है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कई मामलों में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आइए यहां डालते हैं एक नजर-

'INDIA' गठबंधन

'INDIA' गठबंधन

India alliance political parties: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली N.D.A. सरकार के खिलाफ बने विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन से जुड़ी खबरें आए रोज आ रही हैं. सियासत के जानकार इस बात पर विचार—विमर्श कर रहे हैं कि क्या I.N.D.I.A. गठबंधन शामिल दल एकमत होकर सीटों का बंटवारा कर सकते हैं? और क्या वे भाजपा को हरा सकते हैं? हालांकि, विपक्ष के बड़े नेताओं की अति महत्वाकांक्षा I.N.D.I.A. गठबंधन के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा रही है.

हाल में ही आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने कांग्रेस के एक विधायक को 8 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. इससे ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने खुन्नस में गिरफ्तारी की. कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने बुधवार रात सोशल मीडिया में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी की अंगूठी से जुड़ी एक पोस्ट डाल कर कुछ सवाल किए थे. खैरा ने राघव चड्ढा से पूछा था कि आय से 10 गुना अधिक कीमत वाली अंगूठी उन्होंने कैसे दिया ? उसके कुछ घंटों बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

india alliance

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में ठनी रार

आम आदमी पार्टी के इस कदम का असर I.N.D.I.A. गठबंधन पर पड़ना तय है. आपको मालूम होगा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी, सुंदर शाम अरोड़ा को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेज चुकी है. संगत सिंह गिलजियां, मनप्रीत सिंह बादल, भरत इंदर चहल के लिए भी तैयारियां चल रही हैं. विधायक सतकार कौर, कुशलदीप सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा एक दर्जन विधायकों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार जांच भी करा रही है.

सपा और जदयू के नेताओं के बयान भी बढ़ा रहे चिंता

कांग्रेसियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा लिए जा रहे एक्‍शन से कांग्रेस के कई नेता खफा हैं. इसलिए, पंजाब में कांग्रेस नेता कई बार आलाकमान से आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन से चेता चुके हैं. कुछ कांग्रेसी ये मानते हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की हरकतें शुरू से ही ऐसी रही हैं, जो I.N.D.I.A. गठबंधन की एकजुटता के लिए खलनायक बन सकती है. पंजाब में कांग्रेस विधायक की किसी मामले में 8 साल बाद गिरफ्तारी का मतलब कांग्रेसी इसी बात से लगा रहे हैं. वहीं, बिहार में मुख्‍यम‍ंत्री नीतीश कुमार को हर रोज सफाई देनी पड़ रही है. यूपी के मुख्‍य विपक्षी दल सपा के भी कई नेता पीएम पद के लिए अखिलेश यादव की दावेदारी जता चुके हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read