हनुमान जयंती पर पुलिस बस तैनात (फोटो PTI)
Hanuman Jayanti: देशभर में रामनवमी पर भड़की हिंसा को देखते हुए हनुमान जयंती के अवसर पर गृह मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी की है. जिससे अमन और सौहार्द्र के साथ जयंती मनाए जा सके और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही गई है. गृह मंत्रालय ने कहा कि “देश में जहां-जहां धारा-144 लागू की गई है, उन इलाकों में शोभायात्रा न निकालने दी जाए. देश में आज गुरुवार को कई जगहों पर हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएंगी”. जिसको लेकर केंद्र सरकार भी इस अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं राज्य सरकारें भी इसको लेकर अलर्ट हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि- “मंत्रालय की ओर से हनुमान जयंती पर एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. राज्य ऐसे हर तत्व पर नजर रखे, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका हो सकती है.” राजधानी दिल्ली में भी हनुमान जयंती के अवसर पर जहांगीर पुरी इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती किया गया है.
पश्चिम बंगाल में भेजी गई पैरामिलिट्री फोर्स
रामनवमी के अवसर पर बंगाल में शोभायात्राएं और जुलूसों के दौरान कई हिंसा देखने मिली थी. कई वाहनों और पत्थरबाजी से इलाकों में तनाव पैदा कर दिया गया. इसी को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने के निर्देस दिए है. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तुंरत कदम उठाते हुए हनुमान जयंती के दौरान पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस की सहायता के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है.
कोर्ट के आदेश के बाद पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
गृह मंत्री के एक प्रवक्ता ने बुधवार देर शाम ट्वीट किया, “हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है.” सीएम ममता बनर्जी ने तीन अति संवेदनशील इलाकों कोलकाता, चंदानगर और बैरकपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक-एक कंपनी को तैनात करने का फैसल किया है. हालांकि उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह कदम उठाया है.
#WATCH दिल्ली: हनुमान जयंती के अवसर पर जहांगीर पुरी इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई। pic.twitter.com/JdJDgLmmnt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
‘धारा 144 वाले इलाकों में नहीं निकाली जाएगी शोभायात्रा’
बता दें कि कोर्ट ने ममता सरकार से कहा है कि वह और उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार जिन इलाकों में धारा 144 लगी हुई है उन इलाकों में किसी भी तरह की कोई यात्रा नहीं निकलने दे, और जहां यात्रा निकल रही है वहां पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए. बता दें की विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश में हनुमान जयंती के अवसर पर 500 से भी ज्यादा शोभायात्राएं निकाले जा रहे हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.