Skin Care: महिला हो या पुरुष चेहरे की खूब केयर करते हैं.रोजाना सुबह शाम फेस वॉश करते हैं लेकिन गर्दन की सफाई करना भूल जाते हैं.ऐसे में इसपर धीरे-धीरे गंदगी जमने लगती है औऱ ये काल पड़ने लगता है.ये ना सिर्फ देखने में भद्दा लगता है बल्कि इससे चेहरे की खूबसूरती भी दबने लगती है.ऐसे में लोग स्किन वाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन गर्दन का काला पन ज्यों का त्यों बना रहता है.अगर आपकी भी गर्दन काली पड़ गई है तो आप को हम कुछ घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिससे कालेपन की समस्या दूर हो सकती है. तो आइए जानते हैं क्या हैं काली गर्दन को साफ करने के घरेलू उपाय.
अपनाएं ये घरेलू टिप्स
कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें और अब इसमें गुलाबजल और थोड़ी सी दही मिला लें. इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से गर्दन पर लगाएं और करीब 15 मिनट रखने के बाद इसे रगड़ते हुए धो लें.
हल्दी और दूध
हल्दी और दूध से भी डार्क नेक ट्रीटमेंट की जाती है. इस पैक को तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं.इस पैक को गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें. फिर 15 मिनट बाद स्क्रब करते हुए इसे धो लें. हफ्ते भर इसे इस्तेमाल करने से आपकी गर्दन साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:Jawan Box Office Collection: 11वें दिन भी ‘जवान’ का जलवा, की बंपर कमाई, 500 करोड़ से बस इतना दूर है फिल्म
शहद और नींबू का पेस्ट
शहद और नींबू का पेस्ट भी काली गर्दन को साफ करने में काफी कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए शहद नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट को हल्के हाथों से गर्दन पर अप्लाई करें. इसे कम से कम 15 मिनट तक गर्दन पर ही रहने दें. इस के बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश कर ले.
बेसन और नींबू
बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है. इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और उतने ही मात्रा में नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को काले गर्दन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे स्क्रब करते हुए साफ कर लें. इसका इस्तेमाल आपके डार्क नेक को गोरा बना सकता है.
आलू, चावल और गुलाब जल
एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें और इसमें उतना ही आलू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को बनाने के लिए इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और 15-20 मिनट तक गर्दन पर लगा कर छोड़ दें, सूखने पर इसे पानी से धो दें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.