जब दुनिया युद्ध में थी व्यस्त, तब भारत ने बना डाला ‘मैसूर सैंडल सोप’, जानें पूरी कहानी
Is Warts in Body Cancer Sign: त्वचा पर कई बार कुछ ब्लैक स्पॉट्स या मस्से उभरने लगते हैं. स्किन पर मस्से होने के पीछे कई कारण हो सकते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मस्से ऐसे भी होते है जिनका इलाज न किया जाए तो यह कैंसर का रूप धारण कर सकते हैं. शरीर के कुछ हिस्सों में मस्सों का होना खतरनाक साबित हो सकता है. कैंसरयुक्त मस्सों को मेलेनोमा के नाम से जाना जाता है.
डॉक्टर की मानें तो मेलेनोमा के एक गंभीर बीमारी होती है. इसलिए अगर आपकी स्किन पर मस्से बन रहे हैं, तो उनके साइज और शेप को समय-समय पर ट्रैक करते रहें. इसके अलावा मस्सा HPV वायरस के संक्रमन से स्किन में शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है. आइए जानते हैं कि क्या शरीर में आम मस्सा कैंसर हो सकता है.
अब सवाल यह उठता है कि किस तरह के मस्से से कैंसर का खतरा होता है. आपको बता दें कि एचपीवी के कारण शरीर को लोअर पार्ट जैसे कि गर्भाशय में मस्सा के कारण कैंसर हो सकता है. इसके अलावा अगर मस्सा बैक और गले के पीछे निकल जाए तो यह भी कैंसर का कारण हो सकता है. इसलिए अगर शरीर के इन अंगों में मस्सा निकल जाए तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से इलाज कराए.
ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर बनाएं तिल के टेस्टी लड्डू, जानें खास रेसिपी
पर क्या आप जानते हैं कि इन जगहों पर भी निकलने वाले मस्से सभी कैंसर का कारण नहीं होता. लेकिन वहीं, अगर मस्सा कुछ दिनों में चला जाए या मामूली दवा या क्रीम से खत्म हो जाए तो यह कैंसर नहीं है. अगर इन हिस्सों पर मस्सा आसानी से न जाए तो यह कैंसर का कारण हो सकता है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि आप जल्दी इस बीमारी से छुटकारा पा सके. कई लोग मस्सा होने पर उसे नजरअंदाज कर देते हैं ऐसे में यह कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं. इसलिए इसे गंभीरता से लें और हो सकें तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
-भारत एक्सप्रेस
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…
जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…
Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…
पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…